Panchkula। गैंगस्टर विनीत उर्फ विक्की सहित तीन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है। आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि हम गुत्थी सुलझाने के करीब हैं। पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर कपिल सांगवान नंदू के गुर्गों से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार कपिल सांगवान नंदू गैंग लंबे समय से विक्की को टारगेट बनाने की फिराक में था, लेकिन सही समय नहीं मिल रहा था।
विक्की का भाई अशोक मंजीत महाल के साथ जुड़ा हुआ है। ब्रिटेन से गैंग चला रहे नंदू के जीजा सुनील उर्फ डॉक्टर की दिसंबर 2015 में हत्या हुई थी। इस मामले में मितराऊं के मंजीत महाल, अशोक गहलोत उर्फ प्रधान, घुम्मनहेड़ा का नफे सिंह उर्फ मंत्री, प्रदीप सोलंकी और धर्मेंद्र आरोपित हैं।