चंडीगढ़। यूपी व पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के तीन गुर्गों के मारे जाने के बाद पंजाब पुलिस के महानिदेशक का कहना है कि पंजाब में पुलिस थानों व चौकियों पर हमले विदेश से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) का प्रमुख रंजीत सिंह नीटा करवा रहा है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हमलों को अंजाम देने के लिए नीटा ग्रीस में बैठे जसविंदर सिंह बागी उर्फ मनु अगवान को हैंडलर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। मनु के इशारे पर पंजाब में बैठे केजेडएफ के गुर्गें इन धमाकों को अंजाम दे रहे थे। पंजाब में एक माह में आठ पुलिस थानों व चौकियों को निशाना बनाया गया है।