लखनऊ। गोरखपुर के रहने वाले Congress कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में सोमवार को प्रदेश Congress अध्यक्ष अजय राय हुसैनगंज थाने बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंचे थे। एसआइटी की टीम ने उनसे 35 सवाल पूछे, लेकिन सभी का जवाब गोल-मोल ही मिला। इसके कुछ देर बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने बताया कि अन्य के बयान जल्द से जल्द दर्ज किए जाएंगे, ताकि जांच में तेजी लाई जा सके।