लॉकडाउन के दौरान हुई थी शादी,पति तथा उसके परिजन मांग रहे हैं 15 लाख रुपये,इंकार करने पर विवाहिता का कर रहे हैं उत्पीड़न,
विवाहिता ने पति चार लोगों के विरुद्ध कराई मामले की नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज,
बदायूं।बदायूं जनपद के थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम सरौता निवासिनी हाल निवासिनी ग्राम सगराय ने थाना उझानी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी लॉकडाउन के दौरान 30 मई वर्ष 2020 को ग्राम सरौता निवासी हिरदेश पुत्र अमर दयाल के साथ हुई थी पिता ने हैसियत से ज्यादा शादी पर खर्च किया था।परंतु पति हिरदेश ससुर अमर दयाल स नेम्मती ननद कुमारी राखी उसका उत्पीड़न करने लगे तथा कहने लगे कि अपने घर से 15 लाख रुपये लेकर आ तभी इस घर में रह पाएगी।
पत्र में पीड़िता ने बताया कि उपरोक्त लोग उसे घर में रहने नहीं देते थे जब भी वह अपनी ससुराल जाती थी कुछ दिन रहने के बाद उसे फिर मायके भेज देते थे।गत दिवस भी उसका पति उसे मारपीट गाली गलौज उत्पीड़न करता हुआ उसे घर के बाहर छोड़कर यह कहते हुए चला गया कि अगर तूने तथा तेरे परिवार वालों ने हमारी मांग पूर्ण नहीं की तो तु इस घर में नहीं रह पाएगी।पीड़ित अनीता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 560 धारा 498 ए 323/506 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)