भाभी लेने गई थी चिकित्सक के यहां दवाई,लेकर फरार हुआ जिससे उसने आस लगाई,
देवर ने मामले की दो लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज,
बदायूं।बदायूं जनपद के थाना उघैती क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित देवर ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भाई घर से बाहर रहकर मजदूरी करता है।उसकी 20 वर्षीय पत्नी दवाई लेने के लिए पड़ोसी गांव गई हुई थी जहां से उसे प्रेमवीर पुत्र मारवाड़ी ग्राम हैदराबाद थाना उघैती तथा ग्राम के ही हरिओम पुत्र राजकुमार की साजिश के चलते उसे रास्ते से बहला-फुसला कर ले गया।
पीड़ित देवर के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 283 धारा 87 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए युवती की तलाश प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)