खेत में खड़ी गेहूं तथा लाही की फसल को दिनदहाड़े तीन लोगों ने ट्रैक्टर से उजाडा, लाखों का नुकसान,
खेत स्वामी ने तीन लोगों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम बसई निवासी चंद्र प्रकाश पुत्र लक्ष्मी नारायण ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की जंगल में स्थित उसकी भूमि गाटा संख्या 471, 292 में गेहूं तथा लाही की फसल खड़ी हुई थी जहां ग्राम के ही दबंग प्रवृत्ति के सिवनेश पाराशरी पुत्र डालचंद हेमंत पाराशरी पुत्र सिवनेश पाराशरी विशाल पाराशरी पुत्र अवनीश पाराशरी ने ट्रैक्टर ले जाकर खेत में खड़ी लाखों रुपए कीमत की फसल को उजाड़ दिया तथा फसल पलट दी जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान हो गया । पीड़ित चंद्र प्रकाश के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 557 धारा 324/4 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध नाम जद रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिए।