तड़के सुबह मां भागीरथी के गंगा घाट पर नहाने गए युवक की अज्ञात उचक्के ने चुराई पेंट,
पेंट में रखे थे ₹5000 की नगदी मोबाइल फोन तथा आइडेंटी प्रमाण पत्र
पीड़ित ने थाना उझानी में अज्ञात उचक्के के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के नगर कस्बा उझानी कोतवाली में जनपद हाथरस के कस्बा सिकंदरा राव निवासी शिवनंदन पचोरी पुत्र राकेश पचौरी ने थाना उझानी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की तड़के सुबह मां भागीरथी गंगा घाट पर गंगा नहाने के लिए अपने कपड़े उतार कर तखत पर रखकर चला गया जब वह वापस लोटा तो कोई उचक्का उसकी पेंट लेकर रफू चक्कर हो गया पेट में उसका मोबाइल ₹5000 की नगदी तथा आईडेंटिटी प्रमाण पत्र के अलावा कई अन्य अभिलेख रखे थे पीड़ित शिवनंदन पचौरी की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 558 धारा 303/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।