Badaun news:-बेटी ने पिता को ससुराली जनों द्वारा दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित किए जाने की जानकारी देकर तत्काल बुलाया

बेटी ने पिता को ससुराली जनों द्वारा दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित किए जाने की जानकारी देकर तत्काल बुलाया पिता परिजनों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचा जहां बेटी को …

Read more

बेटी ने पिता को ससुराली जनों द्वारा दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित किए जाने की जानकारी देकर तत्काल बुलाया

पिता परिजनों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचा जहां बेटी को बुलाकर ला रहा था घर

घर से कुछ दूरी पर ही पीछे से पहुंचे ससुराल वालों ने रोक कर बेटी पक्ष की जमकर की धुनाई

शोर शरावा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर हमलावर दो बाइक मौके पर छोड़कर भागने में हुए सफल

पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट )

बदायूं जनपद के थाना दातागंज क्षेत्र के ग्राम दियोनी निवासी रामप्रकाश पुत्र हीरालाल थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की दो नवंबर को उसकी पुत्री ने फोन करके बताया की ससुराल वाले मुझे दहेज के लिए उत्पुलन कर रहे हैं मुझे यहां से तत्काल ले जाओ जिस पर मैं अपनी परिजनों के साथ अपनी पुत्री को लेने के लिए उसकी ससुराल ग्राम गड़ा थाना दातागंज पहुंचा जहां से पुत्री को बुलाकर में अपने परिजनों के साथ घर वापस आ रहा था इसी बीच घर से कुछ दूरी पर उपरोक्त बेटी के ससुराल वालों ने जिसमें दामाद गजराम पुत्र झब्बू लाल अमर सिंह पुत्र झब्बू लाल चचेरे देवर ग्रीस व राधे पुत्र गण श्याम चरण चचिया ससुर श्याम चरण जो बाइक पर सवार थे पीछा करते हुए आ गए और उन्होंने आते ही लाठी डंडों तथा घातक असलेहो से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए जिसमें पत्नी चंद्रावती भाई नन्हेंलाल भतीजा अनिल ब सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए शोर मचाए जाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर हमलावर मौके पर दो बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गए।

मामले की रिपोर्ट लिखाए जाने के लिए पीड़ित परिवार थाना कोतवाली दातागंज पहुंच परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने से परेशान रामप्रकाश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं से मिलकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना कोतवाली दातागंज पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट अपराध संख्या 453 धारा 85, 115/2, 118/2, 351/ 2 तथा दहेज प्रतिषेध की धारा 3/4 के अंतर्गत दर्ज कर घायल हुए लोगों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *