Sahaswan news :- बांग्लादेश में अल्पसंख्या हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध को तत्काल रोक जाने के लिए महामहिमा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

बांग्लादेश में अल्पसंख्या हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध को तत्काल रोक जाने के लिए महामहिमा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन।   सहसबान (बदायूं) बांग्लादेश में अल्पसंख्यक …

Read more

बांग्लादेश में अल्पसंख्या हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध को तत्काल रोक जाने के लिए महामहिमा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

 

सहसबान (बदायूं) बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों पर बहुसंख्यक लोगों द्वारा निरंतर किया जा रहे अत्याचार के विरोध में प्रांत संयोजक मोहम्मद कमर चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर में पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्रीके नाम एक ज्ञापन एसडीएम प्रेमपाल सिंह को सौप कर तत्काल भारत सरकार से अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाए जाने की मांग की । ज्ञापन में मांग की है,कि वर्तमान समय में विश्व के कई देशों में राजनीतिक आसिस्थरता फैल रही है, भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी सियासी अफरा तफरी का माहौल है,और अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार किया जा रहा है, साथ ही उनके मानवाधिकारों का दमन कर उनके साथ हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जिससे वहां के अल्पसंख्यक हिंदू अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बांग्लादेश में हो रही दमनकारी घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करता है तथा महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से मांग करता है, कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कूटनीतिक पहल करने की कृपा करें।

ज्ञापन के दौरान मोहम्मद कमर चौधरी प्रांत संयोजक, देवेंद्र प्रजापति, रईस पठान, सरताज, अकरम, यूनुस आदि लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *