पति पत्नी को मासूम बच्चों के साथ छोड़कर मजदूरी करने गया था दिल्ली
पत्नी मासूम बच्चों को छोड़कर घर में रखी नकदी जेवर लेकर प्रेमी के साथ हुई नौ दो ग्यारह
पति ने दिल्ली से आकर मामले की तीन लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूं) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के वैश्य बड़ा के एक ग्राम निवासी पीड़ित ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने छोटे मासूम बच्चों व पत्नी को छोड़कर रोजी-रोटी के वास्ते दिल्ली जाकर ई रिक्शा चलाता है जहां उसकी पत्नी को 25 /26 नवंबर की रात सुरेश पुत्र भाई सिंह निवासी ग्राम अल्हदादपुर धोबई निवासी रेशम पाल पुत्र नामालूम, नेकसे पुत्र नामालूम ग्राम रसूलपुर कलां थाना जरीफ नगर मेरी 35 वर्षीय पत्नी को मेरी ग़ैर मौजूदगी में बहला फुसलाकर कहीं ले गया तथा उसने मेरी पत्नी से घर में रखे ₹2000 की नगदी तथा उसके खाते में जिस पर मोबाइल पे चलता है जिसमें ₹20000 पड़े हुए हैं वह मोबाइल तथा घर में रख जेवरात जबरन उपरोक्त आरोपियों ने मंगवा लिए उसे आशंका है कि उपरोक्त लोग उसकी पत्नी के साथ कोई बड़ी घटना कर सकते हैं पत्र में उसने बताया कि उसके तीन बच्चे जिसमें दो पुत्री एक पुत्र है मां के वियोग में उनका रोता रोते बुरा हाल है।
पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट अपराध संख्या 539 धारा 87 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।