Badaun news :- जिला अपराध निरोधक कमेटी का मुख्य उद्देश्य जनपद में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना शांति व्यवस्था व भाईचारा बनाए रखना है

अनिक का उद्देश्य भाईचारा बनाना है: शम्स कार्यकर्ता प्रशासन का करें सहयोग : ख़िज़र अहमद अधिकारो के साथ कर्तव्यों को भी समझें : रामबाबू अपराध विहीन समाज की स्थापना को …

Read more

अनिक का उद्देश्य भाईचारा बनाना है: शम्स

कार्यकर्ता प्रशासन का करें सहयोग : ख़िज़र अहमद

अधिकारो के साथ कर्तव्यों को भी समझें : रामबाबू

अपराध विहीन समाज की स्थापना को करें कार्य : सी पी सिंह

बदायूं। जिला अपराध निरोधक कमेटी का मुख्य उद्देश्य जनपद में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना शांति व्यवस्था व भाईचारा बनाए रखना है उक्त विचार अपराध निरोधक कमेटी के ज़िला प्रभारी शमसुद्दीन शम्स ने जनपद मुख्यालय पर मौर्य छात्रावास में आयोजित कमेटी की एक बैठक में जिले भर से आए हुए अनेक सदस्यों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

जिला प्रभारी शमसुद्दीन ने अपराध में अपराध निरोधक कमेटी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है हम ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपसी लड़ाई झगड़ों को समझौता के आधार पर दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने सदस्यों का आह्वान किया कि वे अपराधी तत्वों के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों को जागरूक करें

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हाफिज सिद्दीक इस्लामिया इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मुहम्मद खिज़र अहमद ने कहा कि अपराध निरोधक कमेटी ने पूर्व में प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है। विगत कुछ वर्षों से समिति मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई थी जिसे शमसुद्दीन शम्स ने जनपद में एक बार पुनः जीवित कर दिया है। डॉ नेत्रपाल सिंह शैलानी ने उनका पूरा सहयोग किया है दोनों ही लोग बधाई के पात्र हैं। अब हम लोग संगठित होकर समाज से बालश्रम मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता के लिए शिविर आयोजित करेंगे।उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से प्रशासन का हर मौके पर सहयोग करने को कहा।

 

उसावा से आए डॉ रामबाबू सिंह ने कहा कि समाज में फैली बुराइयों से लड़ने के लिए संघर्ष का जज्बा, संगठन, साधन की आवश्यकता होती है। जो इस संगठन में भरपूर है। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को जागरूक करना है कि अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी समझें।

 

जीआईसी बदायूं के पूर्व प्रधानाचार्य

सी.पी. सिंह ने कहा कि हमें अपराध विहीन समाज की स्थापना के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने का कार्य करना है।

 

बैठक को रामबाबू गुप्ता,डॉ नेत्रपाल सिंह शैलानी,मुन्ने खां ने भी संबोधित किया।

बैठक का संचालन मशहूर शायर अहमद अमजदी बदायूंनी ने किया।इस बीच उन्होंने अपनी शायरी से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

 

 

*शमसुद्दीन को जिला सचिव बनाने और कमेटी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 16 को करने का प्रस्ताव पास*

 

बैठक में जिला प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स को जिला सचिव बनाए जाने का प्रस्ताव मुहम्मद खिज़र अहमद ने रखा जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया तय हुआ कि जिला कमेटी की सूची का प्रदेश कार्यालय से अनुमोदन होने के बाद नव नियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

बैठक में धन्नू लाल गुप्ता, इकरार अहमद, आदिल हुसैन जकरिया,डॉ अशरफ अली, अहमद नबी उर्फ भाई भाई, अंसार अली गुड्डू , कु० शबेनूर,शाहीन बेगम, मशकूर अहमद आदि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *