हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर दिव्यांग वृद्ध के खेत में खड़ी फसल को माफिया ने परिजनों के साथ ट्रैक्टर से पलटा,
विरोध करने पर माफिया ने परिजनों के साथ लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट कर किया घायल..
पीड़ित दिव्यांग के भाई ने थाना कोतवाली में आरोपी लेखपाल उसके सहायक सहित कई लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज
सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख्याली की मढैया निवासी रामस्वरूप पुत्र हेमराज ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की ग्राम का ही रमेश पुत्र श्यामलाल हल्का लेखपाल आदित्य कुमार उसके पर्सनल सेक्रेटरी को मेरे भाई हुकुम सिंह जो वृद्ध कमजोर होने के साथ-साथ दिव्यांग भी हैं।उनके खेत पर ले जाकर खड़ा कर दिया।जहां हल्का लेखपाल आदित्य कुमार उसके पर्सनल सेक्रेटरी के इशारे पर रमेश पुत्र श्यामलाल ने अपने भाई लालाराम राजकुमार पुत्र लालाराम माधव पुत्र मोतीराम के साथ मुझे तथा मेरे दिव्यांग भाई हुकम सिंह भतीजे लालू को भी विरोध करने पर खेत में ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा हल्का लेखपाल आदित्य कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मेरे दिव्यांग भाई के खेत में खड़ी गेहूं की फसल ट्रैक्टर से पलटवा दी।जिससे उसकी हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
उपरोक्त लोगों द्धारा की गई पिटाई से प्रार्थी का भतीजा लाल प्रार्थी स्वयं तथा उसका दिव्यांग भाई हुकुम सिंह जो खेत का स्वामी है।जो गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 529 धारा 115/2 352/351/324 में आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।तथा घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया है।घटना 11 नवंबर 2024 की है।परंतु अधिकारियों की हस्ताक्षर के बाद पुलिस ने 24 दिन बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी