Amritsar । पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार की सुबह हुए हमले के करीब 12 घंटे बाद अमृतसर जिले के मजीठा थाने में जोरधार धमाका हुआ। इस धमाके से थाना प्रभारी के कमरे के शीशे भी टूट गए। वहां टहल रहे दो पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की भी सूचना है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब दो किलोमीटर तक सुनाई दी।
कैसे हुआ धमाका
थाने में किस चीज का धमाका हुआ इस बारे में पुलिस के अलग-अलग बयान हैं। एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि थाने के भीतर टायर फटने से धमाका हुआ है।
Amritsar थाने में जोरदार धमाका, दो पुलिसकर्मी घायल
Amritsar । पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार की सुबह हुए हमले के करीब 12 घंटे बाद अमृतसर जिले के मजीठा थाने में जोरधार धमाका हुआ। इस धमाके से …