भारत जैसे देश जो अमेरिका को हर साल 82 बिलियन का सामान निर्यात करते हैं इस कदम से प्रभावित हो सकते हैं। उदाहरण के लिए भारत अमेरिका को कपड़े और ऑटो पार्ट भेजता है। टैरिफ बढ़ने से इन प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ जाएंगी। इनकी ब्रिकी कम हो सकती है।
सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे इस कहावत का सीधा सा मतलब है कि रणनीति ऐसी होनी चाहिए कि जिससे किसी का भी नुकसान न हो। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शायद इस रणनीति को समझने में असफल रहे। हाल ही में ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को धमकी दी थी कि अगर वे डॉलर को कमजोर करने की कोशिश करेंगे तो अमेरिका उन पर 100 प्रतिशत इम्पोर्ट टैरिफ लगा देंगे। लेकिन ये धमकी उल्टी उन्हीं पर भारी पड़ गई। ब्रिक्स यानी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका का संगठन आज दुनिया की नई आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। इन पांच देशों के अलावा और 11 देश भी इसके सदस्य बन चुके हैं। 30 से अधिक देश ब्रिक्स में शामिल होने के लिए आवेदन भी कर चुके हैं। ये संगठन न केवल वैश्विक व्यापार के नियम बदल रहा बल्कि पश्चिमी देशों के प्रभुत्व को भी चुनौती दे रहा है।