haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है, विधानसभा में जॉब गारंटी विधेयक पारित करके कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
50 हजार से अधिक मासिक आय वाले कर्मचारियों के लिए भी सेवा सुरक्षा का बिल लाने की बात कही गई है। सीएम सैनी ने इस कदम को युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।
Haryana के दोनों विधेयक वापस:केंद्र ने लगाई आपत्ति
haryanaसीएम सैनी ने इसे युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन बताया.
विधेयक पास करवाने से पहले विधानसभा सत्र के दौरान बोलते हुए सीएम सैनी ने कहा कि हमने 120000 युवाओं से जो वादा किया था, वो पूरा हो रहा है. वादे के तहत तहत कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा दे रह हैं.
haryana मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 हजार से अधिक मासिक आय वाले कर्मचारियों को भी बिल लाकर सेवा की सुरक्षा दी जाएगी. विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा के संबंध में भी चर्चा की जा रही है. जल्द ही इसके बारे में भी सकारात्मक परिणाम निकाला जाएगा
सीएम सैनी ने कहा कि पहले ठेकेदारों के भरोसे युवाओं को 3 से 5 हजार रुपये मिला करते थे. लेकिन, एचकेआरएन ने युवाओं के कैरियर को नई दिशा दी. पीएम मोदी ने कहा था कि जहां अंधेरा है, वहां दीया जलाना कब मना है.
तत्कालीन haryana मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हीं घर में दीये का प्रकाश भी दिया.
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कहा सरकार में आने पर वो एचकेआरएन बंद कर देंगे, जनता ने उनको परिणाम दे दिया. दो लाख नौकरियां इनसे अलग हैं, वो भी हम बिना पर्ची-खर्ची के देंगे.
उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के जरिए लगने पर युवाओं के भविष्य पर तलवार लटकी रहती थी. ठेकेदार बदलने पर उनके भविष्य पर भी खतरा पैदा हो जाता था.
एचकेआरएन में 37404 यानि 28 प्रतिशत कर्मचारी अनुसूचित जाति के 41376 कर्मचारी यानि 32 प्रतिशत कर्मचारी पिछड़ा वर्ग से हैं. पहले चौकीदारों को सिर्फ 500 रुपये दिए जाते थे, हमारी सरकार ने उनकी स्थिति को सुधारा और उनको 14 हजार रुपये मिनिमम वेतन देना सुनिश्चित किया.
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com