मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा अब अंतिम चरण में है।
अभी भी बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु बाबा बदरी विशाल के दर्शन करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन साल से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा सेश्री बदरीनाथ धामपर मास्टर प्लान का काम तेजी से पूरा हो रहा है।
Uttarakhand श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस दिन शीतकाल हेतु बंद किए जाएंगे।
आने वाले समय में यहां का भव्य स्वरूप बनेगा। सरकार का प्रयास है कि हर साल यात्रा और बेहतर हो।
उन्होंने कहा कि राज्य में यात्रा प्राधिकरण बनाया जा रहा है। फिर सभी धामों की यात्रा व्यवस्थाओं के हिसाब से सिस्टम विकसित किया जायेगा और संख्या सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बीकेटीसी कार्यालय में मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निदान का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत कर यात्रा श्री बदरीनाथ धाम व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
मुख्यमंत्री से बात कर तीर्थ पुरोहितों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन ने यात्रा को लेकर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष श्री किशोर पंवार, सीईओ श्री विजय प्रसाद थपलियाल, एसडीएम जोशीमठ श्री चंदरशेखर वशिष्ठ, एसडीएम चमोली श्री राजकुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com