नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए हडपे ज्यादा कहने पर ₹80000 का दिया था चेक वह भी हो गया बाउंस
आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं : थाना कोतवाली उझानी निवासी कृपाराम शर्मा पुत्र दोदराम शर्मा निवासी श्री नारायणगंज ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी नगर में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है जहां ओंकार सिंह पुत्र ना मालूम निवासी अंबेडकर नगर थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़ सामान लेने के वास्ते आता जाता रहता था आते-जाते समय उसने 15 दिसंबर वर्ष 2023 को दुकान पर आकर बताया कि उसकी शिक्षा विभाग में बड़ी पहुंच है जिसके कारण वह नौकरी लगवा सकता है कृपाराम ने बताया मैंने ओंकार से कहा कि मेरा पुत्र कक्षा 12 पास है जिसे लगवा दो कितने रुपए खर्च करने होंगे तो उसने कहा ढाई लाख रुपए नगद देने होंगे ढाई लाख रुपए 8 दिन के उपरांत जॉइनिंग लेटर जब आएगा तब देने होंगे प्रार्थी ने कई लोगों के सामने उपरोक्त ओमकार को ढाई लाख रुपए नगद दे दिए रुपए लेने के उपरांत ओमकार नदारत हो गया मोबाइल पर संपर्क करना बंद कर दिया जैसे तैसे करके उससे बात हुई तो उसने मुझे ₹80000 का एक चेक दे दिया और बाकी पैसे बाद में देने को कहा मैं जब उपरोक्त चेक भुगतान के लिए बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया उपरोक्त ओमकार से दोबारा मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका ओमकार ने मेरे साथ धोखाधड़ी करके ढाई लाख रुपए हड़प लिए हैं कृपया आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने कृपाराम की प्रार्थना पत्र पर आरोपी ओंकार के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।