डीएम ने कराई क्रॉप कटिंग..ग्रामीणों से वार्ता कर दिए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश..
धान की हुई अच्छी फसल का सीधा लाभ किसानों को मिलेगा
बदायूँ।जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव में सोमवार को ब्लॉक जगत के ग्राम मोहम्मद नगर सुलरा में अपने समक्ष धान की क्रॉप कटिंग कराई। उन्होंने दो भूखंडों पर क्रॉप कटिंग कराई। जिलाधिकारी ने ग्राम में ग्राम वासियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं सुनी व निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्राम में चकरोड के विवादित मामलों व शत्रु संपत्ति के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। जिलाधिकारी के समक्ष किसान रियाजुद्दीन व रामनिवास के खेतों पर क्रॉप कटिंग कराई गई।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी(समर इंडिया)