दातागंज में बनेगा सात किमी लंबा बाइपास, जाम से मिलेगी मुक्ति,आसान होगा सफर..

दातागंज में बनेगा सात किमी लंबा बाइपास, जाम से मिलेगी मुक्ति,आसान होगा सफर.. बदायूं के दातागंज में सात किलोमीटर लंबे बाइपास का निर्माण कराया जाएगा।…

दातागंज में बनेगा सात किमी लंबा बाइपास, जाम से मिलेगी मुक्ति,आसान होगा सफर..

बदायूं के दातागंज में सात किलोमीटर लंबे बाइपास का निर्माण कराया जाएगा। इससे दातागंज होते हुए शाहजहांपुर जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। अभी शाहजहांपुर जाने वाले लोगों को जाम से जूझते हुए नगर से होकर निकलना पड़ता है। जब स्कूलों की छुट्टी होती है तो समस्या और बढ़ जाती है।

बदायूं से शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ जाने के दो रास्ते हैं। एक बदायूं शहर से म्याऊं, उसावां, शाहजहांपुर होते हुए तो दूसरा दातागंज से तिलहर, शाहजहापुर, पुवायां, निगोही होते हुए लखनऊ के लिए जाता है। दातागंज से होकर निकलने वाले लोगों को नगर के बीच से होकर जाना पड़ता है।बाहर से आने वाले लोग अक्सर यहां जाम में फंस जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब कोई त्योहार हो या फिर स्कूलों की छु़ट्टी का समय हो। उस वक्त नगर में सड़क पर लंबा जाम लग जाता है, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ता है।

जाम की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से सात किलोमीटर लंबे बाइपास की कार्य योजना बनाई गई है। इसके बन जाने के बाद लोगों को तिलहर, शाहजहापुर, पुवायां, निगोही, लखनऊ आदि जाने के लिए नगर में आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि बाइपास के सहारे ही नगर के बाहर से निकल जाएंगे। इससे जहां जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं समय और ईंधन भी बचेगा।

गनगोला के पास से निकाला जाएगा बाइपास:-राज्य मार्ग होने की वजह से पहले से ही यह व्यस्तम रोड है। इसकी वजह से अब नगर में जाम जैसी स्थिति बन जाती है। इससे निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 44 करोड़ की लागत से बाइपास के निर्माण कराने की कार्य योजना बनाई है।सात किलोमीटर के इस बाइपास को गनगोला गांव के पास से निकाला जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन नरेश कुमार ने बताया कि दातागंज में जाम की समस्या को देखते हुए एक बाइपास के लिए कार्य योजना बनाई गई है। इसके बन जाने से लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी।दातागंज से शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ को जाने का सफर भी आरामदायक हो जाएगा।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *