Sahaswan news : तीव्र गति से चल रहे बाइक सवार ने घर के बाहर खेल रही दलित बालिका को मारी टक्कर, बालिका गंभीर रूप से घायल

तीव्र गति से चल रहे बाइक सवार ने घर के बाहर खेल रही दलित बालिका को मारी टक्कर, बालिका गंभीर रूप से घायल परिजनो ने बाइक सवार को हड़काया तो …

Read more

तीव्र गति से चल रहे बाइक सवार ने

घर के बाहर खेल रही दलित बालिका को मारी टक्कर, बालिका गंभीर रूप से घायल

परिजनो ने बाइक सवार को हड़काया तो उसने फोन करके लोगों को बुलाया

पीड़ित परिवार के साथ उपरोक्त लोगों ने जमकर की गाली गलौज अभद्र व्यवहार जान से मार देने की दी धमकी, घटना से मोहल्ले में हड़कंप

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान: नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद दलित बस्ती में एक बाइक पर चार लोग सवार होकर तीव्र गति से जा रहे थे जहां घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय दलित बालिका दर्पण को जबरदस्त टक्कर मार दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने बाइक सवार को रोककर धीरे चलने का जैसे ही फरमान सुनाया कि उन्होंने गाली गलौज कर दी मामला नाजुक होते देखकर उपरोक्त बाइक सवारो ने मोबाइल से कॉल करके आधा दर्जन से ज्यादा गुर्गौ को बुला लिया आनन फानन में लाठी डंडो एवं घातक असलाहो से लैस होकर पहुंचे बाइक सवार लोगों ने पीड़ित पक्ष के घरों में जमकर मारपीट गाली गलौज करते हुए उत्पात मचाया तथा धमकी दी कि अगर ज्यादा बोलने की कोशिश की तो जान से मार देंगे उपरोक्त लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को दी गई धमकी से पूरा परिवार सहम गया तथा मामले की जानकारी तत्काल थाना कोतवाली पुलिस को दी।

पीड़ित दलित राकेश पुत्र तोताराम ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर हीरो होंडा बाइक संख्या यूपी 24 ए एक्स 9284 के चालक सहित 8/10 अज्ञात लोगों के प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने राकेश के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 449 धारा 281, 125,191,115 ,352, 351 मैं आठ दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर घायल बालिका दर्पण को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *