ग्राम कोल्हाई में लगे श्री कृष्ण लीला महोत्सव का कंस वध के हुआ समापन
प्रबंधक ने मेले के आकर्षक वाले दुकानदारों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान /बदायूं – बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित ग्राम कोल्हाई मे एक माह से चल रहे भव्य श्री कृष्ण लीला महोत्सव मेले का कंस वध के उपरांत मेला प्रबंधक रामकृष्ण सक्सेना द्वारा समापन की घोषणा की गई मेले में आकर्षक एवं सुंदर ढंग से दुकान तमाशा और झूले के स्वामियों को कमेटी द्वारा चयनित करने के उपरांत मेला प्रबंधक ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
परंपरागत चलने वाले इस मेले का आयोजन एक पखवाड़ा शुरू किया गया था जिसमें आकर्षक दुकान झूले खेल तमाशे लगाए गए थे जिसका आसपास की ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर के लोगों ने भी यहां पहुंचकर आनंद लिया मेले में पुलिस
की भी बेहतर व्यवस्था रही वही मेला प्रबंधक द्वारा मेले में पहुंचने वाले लोगों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे ताकि किसी को भी कोई परेशानी का सामना न करना पड़े समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा मेले के
आयोजनो से जहां धार्मिक भावना लोगों में जागृत होती है वहीं लोगों की छोटी-मोटी जरूरत के समान जो हर जगह नहीं मिल पाते हैं वह मेले में मिल जाते हैं ।शांतिपूर्ण और बेहतर तरीके से मेला समापन पर प्रबंधक ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर चंद्रपाल सैनी मुगैय्यर ठेकेदार वीरपाल यादव सोहित यादव भगवानदास राजेश खलील अहमद अर्जुन यादव सूरजपाल लक्ष्य सक्सेना गुलाल सक्सेना अनेक संभ्रांत लोग उपस्थित थे।