Pm Surya News: पी0एम0 सूर्यघर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर लक्ष्य को प्राप्त करें

Pm Surya News: पी0एम0 सूर्यघर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर लक्ष्य को प्राप्त करें अनुदान का लाभ लेकर घर व प्रतिष्ठान को करें सोलर…

Pm Surya News: पी0एम0 सूर्यघर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर लक्ष्य को प्राप्त करें
अनुदान का लाभ लेकर घर व प्रतिष्ठान को करें सोलर लाईट से जगमग

बदायूँ।मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में आज बुधवार को विकास भवन सभागार में पी0एम0 सूर्यघर योजना की जनपद स्तरीय समिति की बैठक आहुत की गयी।उन्होंने परियोजना अधिकारी नेडा व सम्बन्धित जनपद के वेण्डर को योजना का विस्तृत प्रचार प्रसार कर लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम को अपने स्तर से भी कैम्प आयोजित कर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये। बैंक अधिकारियों को योजनान्तर्गत आसानी से बिना किसी शर्त के ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को विस्तार पूर्वक योजना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए योजना का लाभ दिये जाने हेतु सभी कार्यालयाध्यक्ष को सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, सहायक निबन्धक, सहकारिता, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जनपद को आवंटित लक्ष्य 10000 के सापेक्ष सभी सम्बन्धित विभागों को लक्ष्य को आवंटन के सम्बन्ध अवगत कराया गया तथा लक्ष्य के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन कराने तथा स्थापना कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।
परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा प्रारम्भ में उपस्थित सभी अधिकारियों को योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। योजना के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद का लक्ष्य 10000 निर्धारित किया गया है जिसके अन्तर्गत समस्त घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को उक्त योजनान्तर्गत लाभ प्रदान कर अच्छादित किया जाना है। सोलर पावर प्लान्ट स्थापना पर प्रति कि0वाट रू. 60,000 व्यय आता है।जिस पर केन्द्र एवं राज्य सरकार का रू. 45,000 अनुदान देय है इसी तरह 02 कि0वाट संयंत्र की लागत रू. 120000 आती है जिस पर रू. 90,000 अनुदान दिया जाता है। 03 कि0वाट संयंत्र की लागत रू. 180000 के सापेक्ष रू. 108000 अनुदान दिया जाता है। 04 कि0वाट से 10 कि0वाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं को 108000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है इस योजना के अन्तर्गत सभी विद्युत उपभोक्ता चउेनतलंहींतण्हवअण्पद पर आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा प्रणव कुमार पाठक, सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत (नोडल डिस्कॉम), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक, लीड बैंक,पी.एन.बी./स्टेट बैंक, यूपीनेडा में पंजीकृत जनपद के सभी वेण्डर्स -वेदान्ता इण्टर प्राइजेज, राजा अक्षय ऊर्जा शाप एवं अन्य, यूपीनेडा कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *