fbpx

Badaun news :- सहसवान बदायूं मार्ग पर मिला मृत हिरण का अवशेष। हुआ पोस्टमार्टम

2 दिन पूर्व मृत हिरण के मिले अवशेष का हुआ पोस्टमार्टम

पुलिस की मौजूदगी में मृतक हिरण के अवशेष नर्सरी में गड्ढा खोदकर दवा दिए

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

मृतक हिरण का कंकाल

सहसवान: सहसवान बदायूं मार्ग पर स्थित ग्राम कोल्हाई की सीमा पर स्थित सामाजिक बानिकि क्षेत्र की नर्सरी में 2 दिन वन विभाग की टीम द्वारा बिल्सी थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहटा गोसाई के जंगल से मृत्यु मिले हिरण के कंकाल को लाकर टीम ने रख दिया जहां पशु चिकित्साक डॉ मोहम्मद शारिक हिरण के कंकाल का पोस्टमार्टम किया तत्पश्चात पुलिस की मौजूदगी में हिरण के अवशेषों को नर्सरी के अंदर गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।

ज्ञात रहे 22 सितंबर को बिल्सी प्रभारी निरीक्षक द्वारा वन क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को मोबाइल पर जानकारी दी गई की ग्राम बेहटा गोसाई के जंगल में उड़द फसल के खेत में हिरण का कंकाल पड़ा हुआ है जिस पर वन क्षेत्र अधिकारी ने एक टीम गठित करते हुए टीम को मौके पर भेज दिया टीम हिरण के कंकाल अवशेष को एक कट्टे में भरकर ले आई जिससे पोस्टमार्टम हेतु कोल्हाई नर्सरी पर रख दिया तथा पीएम करने के लिए सहसवान राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेज दिया परंतु पशु चिकित्सा अधिकारी मोहम्मद शारिक के छुट्टी पर चले जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका मामला चर्चा का विषय बनने के बाद पशु प्रेमी वीकेंदर शर्मा टीम के साथ कोल्हाई नर्सरी पहुंच गए तथा मामले की जानकारी जिला स्तरीय एवं स्थानीय स्तर के अधिकारियों को दे दी जिस पर मौके पर एसडीएम सहसवान पुलिस क्षेत्राधिकार सहसवान वन क्षेत्र अधिकारी मुजरिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए जिस पर वन विभाग की टीम ने राजकीय पशु चिकित्सालय सहसवान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद शारिक को पीएम करने के लिए बुलाया डॉक्टर मोहम्मद शारिक ने मौके पर पहुंचकर प्लास्टिक के कट्टे में बंद मृत हिरण के अवशेष का उन्होंने पोस्टमार्टम किया तत्पश्चात वन विभाग की टीम ने मृतक हिरण के अवशेषों को नर्सरी के अंदर ही जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया।

जबकि कुछ लोगों का कहना है कि मृतक हिरण के अवशेष कहीं से लाकर नर्सरी में छुपाए गए थे जिनकी लोगों से सौदेबाजी चल रही थी।

इधर पशु प्रेमी वीकेंन्द शर्मा ने विभाग कर्मचारी की गंभीर लापरवाही मानते हुए प्रभागीय निदेशक बदायूं से शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Comment