हरियाणा में बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और तूफान का अलर्ट: किसानों और आमजन के लिए एडवाइजरी जारी

चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश का सिलसिला जारी है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक का हरियाणा मौसम अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने…

बारिश

चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश का सिलसिला जारी है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक का हरियाणा मौसम अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

 

 

 

 

हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी: 27 अप्रैल को भी हरियाणा में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. प्रदेश में बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना है. इसके बाद से मौसम साफ रह सकता है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की तुलना में बुधवार को औसत न्यूनतम तापमान में -2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि राज्य में ये सामान्य से -2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे है.

 

 

 

तापमान में दर्ज की गई गिरावट: हरियाणा में न्यूनतम तापमान पंचकूला में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा में अधिकतम तापमान पलवल में 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को औसत अधिकतम तापमान में -1.9°C की गिरावट दर्ज की गई. जो राज्य में सामान्य से काफी नीचे -3.8 डिग्री सेल्सियस है. राहत की बात ये है कि अभी हरियाणा में लू की स्थिति नहीं है.

 

 

 

 

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी: हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग ने किसानों और आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अगर उनकी फसल कट चुकी है, तो वो अपनी फसल को सुरक्षित जगह पर रखें, ताकि उनकी फसल ना भीगे. अगर फसल नहीं कटी है, तो कटाई पर दो दिन रोक लगाएं. वहीं आमजन के लिए चंडीगढ़ मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि वो मौसम खराब होने पर बिना वजह बाहर ना निकलें. इसके अलावा किसी बड़े पेड़ के नीचे ना खड़े हो, घर में जो भी ऐसा सामान हो कि वो उड़कर दूर गिर सकता हो, तो उसे सुरक्षित कर लें. खराब मौसम के दौरान किसी भी नदी या तालाब के पास ना जाएं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *