fbpx

मांगा थी तोप दे दिया तमंचा..आईजीआरएस पर की गई शिकायत का अधिकारियों ने किया निस्तारण

मांगा थी तोप दे दिया तमंचा..आईजीआरएस पर की गई शिकायत का अधिकारियों ने किया निस्तारण

पीड़ित ने आईजीआरएस पर पुनः दर्ज कराई शिकायत

सहसवान।सहसवान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व ग्राम बक्सर के दिनेश एचपी गैस एजेंसी पर उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए आवेदक रामकली पत्नी राजेंद्र निवासी ग्राम इस्माइलपुर गौसपुर ने किया था। जिस पर एजेंसी स्वामी ने उसका कनेक्शन किसी और के हाथों बेच दिया उसने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल संदर्भ संख्या 400 14924 003489 दिनांक पांच फरवरी वर्ष 2024 को की थी।अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गैस एजेंसी स्वामी ने उपभोक्ता को 5 किलो गैस का सिलेंडर देकर अधिकारियों से शिकायत का निस्तारण यह कहते हुए करा लिया कि वह घरेलू कनेक्शन के आने पर उसे यह 5 किलो गैस सिलेंडर वापस ले लेगा परंतु जब शिकायतकर्ता ने गैस एजेंसी स्वामी से संपर्क कर सिलेंडर बदलने को कहा तो उसने उसे जान से मार देने की धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा मेरे पास आयी तो तुझे जान से मार दूंगा पीड़िता ने मुख्यमंत्री आईजीआरएस पर पुनः शिकायत करते हुए गैस एजेंसी वितरक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए पीड़िता रामकली पत्नी राजेंद्र ने बताया कि उसने काफी समय पहले पीएम उज्जवला गैस योजना स्कीम के तहत ग्राम बक्सर में दिनेश एचपी गैस एजेंसी स्वामी दिनेश यादव को उसने स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था।आवेदन के उपरांत पीड़िता रामकली कई बार उसके पास गैस कनेक्शन लेने के लिए गई तो वह कई माह से उसे टहलता रहा जब उसने अपने आधार कार्ड पासबुक के आधार पर साइबर कैफे पर जब जांच कराई तो पता चला कि उसके नाम उज्जवला गैस कनेक्शन निकल गया है।तथा उसका गैस कनेक्शन ब्लैक में बेच दिया गया है।

प्रार्थनी ने जब साइबर कैफे से साक्ष्य प्रमाण लेकर जब दिनेश यादव एचपी गैस वितरक को दिखाएं तो उसने उसे डांट फटकार कर भगा दिया प्रार्थिनी ने इसकी शिकायत 5 फरवरी वर्ष 2024 मुख्यमंत्री के आईजीआरएस संदर्भ संख्या 400 14924003489 को करते हुए उज्जवला गैस कनेक्शन दिलवाए जाने की मांग की जब शिकायत उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आई तो अधिकारियों ने दिनेश एचपी गैस एजेंसी स्वामी दिनेश यादव तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए जिस पर गैस एजेंसी स्वामी ने पीड़िता को 5 किलोग्राम गैस का सिलेंडर देते हुए अधिकारियों से शिकायत का निस्तारण करवा दिया ।एजेंसी स्वामी ने पीड़िता से कहा का कि इस समय उसके पास घरेलू सिलेंडर नहीं है जिस कारण उसे काम करने के लिए वह 5 किलोग्राम का सिलेंडर दे रहा है। कुछ दिनों के बाद वह उसे सिलेंडर बदल देगा।
पीड़ित रामकली ने पुनः दिनेश एचपी गैस एजेंसी ग्राम बक्सर पहुंचकर सिलेंडर बदलने के लिए कहा तो एजेंसी स्वामी ने उसे गाली गलौज करते हुए भगा दिया तथा कहा कि अगर दोबारा उसके पास आई तो वह उसे जान से मार देगा।
पीड़ित रामकली ने पुनः आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए न्याय दिलाए जाने के साथ ही गैस एजेंसी स्वामी द्धारा उसके साथ किए गए अभद्र व्यवहार पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।जिससे प्रार्थनी को न्याय मिल सके।
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि ऐसे अनेक महिला आवेदक हैं।जिन्होंने पीएम उज्जवला योजना गैस कनेक्शन के लिए दिनेश यादव एचपी गैस एजेंसी बक्सर पर आवेदन किया था|परंतु उन्हें आज तक गैस कनेक्शन नहीं मिले हैं|जबकि उनके नाम से गैस कनेक्शन चल रहे हैं।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Comment