fbpx

हरियाणा दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया, बोले- 21वीं सदी का भारत है बड़े विजन वाला भारत

पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास परियोजनाओं को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा “विकास के मुद्दे पर उनकी चर्चा करने की ताकत नहीं बची है. विकास कार्यों को देखकर कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के नेता घबरा गए हैं. ये लोग केवल चुनावी घोषणा की सरकार चलाते थे. 2006 में 1000 किलोमीटर एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया था. लेकिन, घोषणा करके घोसला में घुस गए. द्वारका एक्सटेंशन का काम 20 वर्षों से लटका था, लेकिन आज हमारी सरकार ने इसे पूरा कर दिया है.

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “2047 हिंदुस्तान को विकसित भारत के रूप में देखना है. आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है. विकसित भारत में विकसित हरियाणा महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा रहा है. कोविड के समय 2 साल के संकट बीच हमने तेज गति से विकास परियोजनाओं पर काम शुरू किया.

 

 

 

 

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा “एक वक्त था जब शाम होते ही टैक्सी ड्राइवर इधर आने से मना कर देते थे. लेकिन, अब समय बदल चुका है. यह इलाका एनसीआर में सबसे अधिक गति से विकसित होने वाला क्षेत्र बन गया है. यहां दुनिया की कई कंपनियां आकर ब्रांच खोल रही हैं. पूरे पश्चिमी भारत में यह कॉरिडोर इंडस्ट्री और एक्सपोर्ट को एक नई एनर्जी देने के काम करेगा. हरियाणा सरकार विशेषकर सीएम मनोहर ने हरियाणा के विकास के लिए दिन भर काम करते रहे हैं.

 

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम से देश को कुल 144 परियोजनाओं की सौगात दी है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा ” वक्त बदल चुका है, गुरुग्राम में कार्यक्रम होता है और पूरा देश जुड़ जाता है. यह सामर्थ्य हरियाणा में है. देश ने आधुनिक तकनीक की तरफ एक और बड़ा कदम उठाया है. आज से दिल्ली हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा. यह आधुनिक एक्सप्रेस वे सिर्फ गाड़ियों में ही नहीं, बल्कि जीवन की प्रगति में गियर बदलने का काम करेगा.

 

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “पहले की सरकारें छोटी सी योजना बनाकर, छोटा कार्यक्रम करके 5 साल तक उसकी डुगडुगी पीटते रहते थे. लेकिन, बीजेपी सरकार इस तरह से काम कर रही है कि उद्घाटन और शिलान्यास के लिए समय कम पड़ जा रहे हैं. साल 2024 में महज तीन महीने में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ हो चुके हैं. यह आंकड़ा सिर्फ मेरा है, जिसमें मैं शामिल रहा. मेरे मंत्रियों के द्वारा किए गए शिलान्यास और उद्घाटन इससे अलग है.”

 

Leave a Comment