भिवानी: Haryana विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है. परीक्षा के दौरान निरीक्षण के लिए प्रदेश के सभी परीक्षा केद्रों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्त कर दी गई है.
परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू- सभी परीक्षा केंद्रों के पास स्थित फोटो स्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर पेपर के दौरान बंद रहेंगे. बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा 27 फरवरी से करवाई जा रही है. ये परीक्षाएं प्रदेश भर में 1484 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होंगी, जिसमें 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षा का समय 12 बजे से साढ़े बजे तक रहेगा. परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है.
परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी- बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक 10वीं और 12वीं के अलावा डीएलएड की रि-अपीयर और मर्सी चांस परीक्षाओं का संचालन भी 27 फरवरी से करवाया जा रहा है. प्रदेशभर की इस परीक्षा में 10 हजार 143 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे. सभी पात्र परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों का पालना करते हुए परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचे.
इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर प्रतिबंध- परीक्षा केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाईल, पेजर और कोई भी गैजेट आदि का प्रयोग वर्जित है. अगर कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी जिला मुख्यालयों और उप-मंडल पर ही डिजिटल मूल्यांकन सेंटर बनाए गए हैं.
परीक्षा के साथ शुरू होगा मूल्यांकन का काम- सेकेंडरी के लिए 68 और सीनियर सेकेंडरी के लिए 64 मूल्यांकन सेंटर स्थापित किए गए हैं. परीक्षाओं के साथ-साथ मार्च के पहले सप्ताह में डिजिटल मूल्यांकन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. बोर्ड मुख्यालय पर सभी उत्तरपुस्तिकाओं को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जाएगा. डिजिटल मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.