fbpx

हाईटेंशन लाइन से मौतों के मामले में मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

हाईटेंशन लाइन से मौतों के मामले में मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

बदायूं। बिजली की हाईटेंशन लाइनों से पिछले दिनों हुईं मौतों के मामलों का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने सुनवाई शुरू कर दी है।

आयोग ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पाॅवर कारपोरेशन के चेयरमैन से जवाब तलब किया है। मानवाधिकार आयोग ने चार हफ्ते की अवधि में जवाब देने के आदेश दिए हैं। यहां बता दें कि उसावां के वार्ड तीन निवासी राजेंद्री देवी, उनके बेटे उमेश की 30 जुलाई को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से मौत हो गई थी। इसके अलावा मूसाझाग क्षेत्र के गुलड़िया गांव के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बाइक पर गिरने से दुधारी गांव निवासी देवपाल सिंह व उनकी पत्नी की जान गई थी। दोनों मामलों में आयोग ने जवाब मांगा है।समर इंडिया..

Leave a Comment