शक के आधार पर लूट घटना की पूछताछ के लिए अभियुक्त को बुलाने गई पुलिस टीम को अभियुक्त के परिजनो ने लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
अपराध निरीक्षक सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी
अपराध निरीक्षक ने दो नामजद सहित 10/15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज
बदायूं। 27 जुलाई को रेलवे क्रॉसिंग मलगांव पर हुई लूटपाट की घटना के पर्दाफाश के लिए शक के आधार पर ग्राम कुतुबपुर धरा मे एक शातिर किस्म के अपराधी को पूछताछ करने के उद्देश्य से अपराध निरीक्षक के साथ गई एक पुलिस टीम को शातिर अपराधी तथा उसके पिता ने 10/ 15 लोगों के साथ जिसमें महिला पुरुष जो लाठी डंडों एवं तमंचा लिए थे पुलिस टीम पर अचानक हमला बोलकर आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया किसी तरह घायल हुए पुलिस कर्मियों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर में चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद प्रथम उपचार देकर छुट्टी कर दी गई। अपराध निरीक्षक ने दो नामजद सहित 10/15 अज्ञात महिला पुरुषों के विरुद्ध संगीन धाराओं में थाना बिनावर में अपराध पंजीकृत कराया है।
निरीक्षक अपराध गुड्डू सिंह ने थाना बिनावर ने लिखाई गई रिपोर्ट में बताया कि वह थाना बिनावर क्षेत्र के अंतर्गत मलगांव रेलवे क्रॉसिंग पर 24 जुलाई को हुई लूट घटना के पर्दाफाश के लिए शक के आधार पर ग्राम कुतुबपुर धरा निवासी आकिल पुत्र साकिर को पूछताछ करने के उद्देश्य से बुलाने के लिए रात 11:59 पर उप निरीक्षक सुमेर सिंह हेड कांस्टेबल मनोज कांस्टेबल मोहित. चरण सिंह एक टीम बनाकर गए थे।
जैसे ही उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया की तभी आकिल व मुख्तियार ने 10 /15 महिलाओं के साथ जिनके हाथों में लाठी डंडे एवं नाजायज तमंचे व घातक हथियार मौजूद थे।अचानक पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया।जब तक पुलिस पार्टी मामला समझ पाती तब तक उपरोक्त हमलावरों ने पुलिस टीम में शामिल सभी लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल।पुलिसकर्मी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर इधर-उधर छिप गए।और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी तब मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स के साथ थाना कोतवाली पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सभी पुलिसकर्मियों का थाना बिनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद उपचार कराया गया।अपराध निरीक्षक गुड्डू सिंह के प्रार्थना पत्र पर आकिल,मुख्तियार सहित 10/15 लोग जिसमें महिला पुरुष शामिल थे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी