fbpx

जर्जर विधुत लाइनों का सामान भरकर कबाड़ी के हाथों बेचने पहुंचे ट्रैक्टर चालक को चीता पुलिस ने पकड़कर थाना पुलिस को सौंपा

जर्जर विधुत लाइनों का सामान भरकर कबाड़ी के हाथों बेचने पहुंचे ट्रैक्टर चालक को चीता पुलिस ने पकड़कर थाना पुलिस को सौंपा

पुलिस ने ठेकेदार से आर्थिक समझौता करके मामले को किया रफा-दफा,नगर में बना चर्चा का विषय

सहसवान।नगर में विधुत आपूर्ति बनाए रखने के लिए जर्जर विद्युत लाइनों को ठेकेदार द्धारा अंडरग्राउंड विद्युत लाइन हटाकर पोलों पर केवल डालने का कार्य किया जा रहा है विद्युत पोलों से हटाए गए सामान को एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में भरकर कबाडी के हाथों को बेचने के लिए नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर एक कबाडी के यहां पहुंच गया जैसे ही कबाड़ी ने समान तोलना शुरू किया भारी तादाद में भीड़ लग गई किसी ने मामले की जानकारी चीता पुलिस को दे दी चीता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्युत सामान से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली हिरासत में लेकर थाना कोतवाली पुलिस ले आई जहां मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी इसी बीच थाना कोतवाली पुलिस तथा ठेकेदार के मध्य आर्थिक समझौते के आधार पर मामला रफा-दफा कर दिया गया जिसकी नगर में व्यापक चर्चा हो रही है।

जानकारी के मुताबिक बिना अज्ञात पंजीकरण का एक ट्रैक्टर ट्राली में लगे बिजली के उपकरण बेचने के लिए नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर पहुंच जहां उसने कबाड़ी से समझौता करते हुए माल बेचना प्रारंभ कर दिया कि जैसे ही लोगों को जानकारी मिली की विद्युत उपकरण कबाड़े में बेचे जा रहे हैं तो तमासबीनो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई किसी ने मामले की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस के चीता मोबाइल को दे दी जिस पर आनंन-फानन में चीता मोबाइल टीम मौके पर पहुंच गई जो मय विद्युत सामान के ट्रैक्टर चालक को पकड़कर थाना कोतवाली पुलिस ले आई जहां 1 घंटे उपरांत ठेकेदार तथा थाना कोतवाली पुलिस में हुए आर्थिक समझौते के आधार पर पुलिस ने विधुत माल से भरे ट्रैक्टर ट्राली तथा चालक को छोड़ दिया जिसकी नगर में चर्चा हो रही है इस बाबत उपखंड अधिकारी सहसवान विधुत से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका मामले की जानकारी विद्युत अधिकारियों को दे दी गई है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment