fbpx

थाने से ड्यूटी करके आ रहे होमगार्ड को ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

थाने से ड्यूटी करके आ रहे होमगार्ड को ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पीड़ित होमगार्ड ने थाने में पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज,पुलिस जांच में जुटी

बदायूं।थाना दातागंज में ड्यूटी करके घर लौट रहे एक होमगार्ड को ग्राम प्रधान ने अपने कई साथियों के साथ ग्राम से बाहर जबरन रोककर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया होमगार्ड की चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों को देखकर हमलावर होमगार्ड को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।पीड़ित होमगार्ड ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाने की गुहार की है।पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली तथा होमगार्ड को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज भेजा है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना कोतवाली दातागंज क्षेत्र के ग्राम कोसी निवासी होमगार्ड नरेशपाल पुत्र लाखन राम ने बताया कि वह ड्यूटी करके शाम को अपने घर वापस जा रहा था तो ग्राम के बाहर ही मौजूदा ग्राम प्रधान हरिओम पुत्र भगवान दास ने अपने साथी राम आसरे पुत्र प्रसादी लाल ब भोजराज पुत्र डालचंद ने जबरन रोक लिया तथा गाली गलौज प्रारंभ कर दी जब मैं विरोध किया तब उसने लाठी डंडों से एक राय होकर मारपीट प्रारंभ कर दी मेरे शोर मचाए जाने पर पहुंचे परिजन तथा ग्रामीणों ने जैसे तैसे हमलावरों के चुंगल से मुक्त कराया तो ग्राम प्रधान हरिओम ने उसे जान से मार देने की धमकी दी मुझे डर है कि अगर हमलावरों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं हुई तो ग्राम प्रधान हरिओम कभी भी मेरी हत्या कर सकता है पुलिस ने होमगार्ड नरेश पाल की प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment