एसएसपी ने सीओ बिसौली के खिलाफ जांच के दिए आदेश..एसपी देहात करेंगे मामले की जांच

एसएसपी ने सीओ बिसौली के खिलाफ जांच के दिए आदेश..एसपी देहात करेंगे मामले की जांच बिसौली। सीओ आवास पर देरी से पहुंचे सैलून संचालक को…

एसएसपी ने सीओ बिसौली के खिलाफ जांच के दिए आदेश..एसपी देहात करेंगे मामले की जांच

बिसौली। सीओ आवास पर देरी से पहुंचे सैलून संचालक को कोतवाली में बंद कराने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के मामले की जांच एसपी देहात करेंगे। शुक्रवार को पीड़ित एसएसपी से मिला। जिस पर एसएसपी ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दे कि 28 मई को बिसौली सीओ सुनील कुमार ने नगर पालिका परिसर में सैलून की दुकान चलाने वाले विनोद को कोतवाली में बंद करा दिया था।उसका कसूर यह था कि वह सीओ के आवास पर कुछ देरी से पहुंचा था। दरअसल सीओ ने उसे हजामत करवाने के लिए बुलाया था लेकिन विनोद अपने काम में लग गया था,जिससे वह समय पर सीओ आवास पर नहीं पहुंच पाया।आरोप है कि इस पर सीओ ने उसके साथ अभद्रता की और उसे कोतवाली में बंद करा दिया। बाद में आवास पर सफाई करने वाले गदरपुरा निवासी मनी की तहरीर पर उसके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी। उसका चालान भी कर दिया गया।
शुक्रवार को विनोद अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी दफ्तर आया और एसएसपी से मिलकर जांच कराने की मांग की है। उसने कहा कि वह बेकसूर है।एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी देहात राम मोहन सिंह को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *