समीर ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा..लापता युवती ने फोन पर रो-रोकर बताई आपबीती,पिता से बोली-उसे मत छोड़ना

समीर ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा..लापता युवती ने फोन पर रो-रोकर बताई आपबीती,पिता से बोली-उसे मत छोड़ना बदायूं।अलापुर कस्बे से लापता युवती के मामले में नया मोड़ आ गया …

Read more

समीर ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा..लापता युवती ने फोन पर रो-रोकर बताई आपबीती,पिता से बोली-उसे मत छोड़ना

बदायूं।अलापुर कस्बे से लापता युवती के मामले में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को उसने अपने पिता को कॉल की। उसने रो-रोकर आपबीती बताई। उसकी बात सुनकर उसके परिवार वाले काफी परेशान हैं।सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।परिवार वालों का कहना है कि दूसरे समुदाय के आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।उसे ब्लैकमेल करते हुए जेवर ठग लिए।युवती कहां है।इसका कुछ पता नहीं है।

अलापुर कस्बे में 24 मई को एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी। परिवारवाले लगातार उसे तलाश कर रहे थे।लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद 25 मई को पिता ने वार्ड नंबर 13 निवासी समीर और उसावां के गूरा नवीगंज निवासी नारायण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। परिवार वालों का कहना है कि दोनों आरोपी लगातार उसकी बेटी से बात कर रहे थे। जब वह बात करने से मना करती थी तो उसे धमकी देते थे। उसके बाद आरोपी उनकी बेटी को ही लेकर चले गए। सोमवार को युवती ने किसी तरह अपने पिता को कॉल की। उसने बताया कि समीर उसका उत्पीड़न कर रहा है।उसने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली थी। वह उसको वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसके बाद उसने वीडियो वायरल भी कर दी। उसे ब्लैकमेल कर रहा था। वह अपने घर सोने की झुमकी ले गई थी।आरोपी ने उससे झुमकी छीन ली। वह उसे धमकी दे रहा है कि अलापुर कस्बा पहुंची तो वह उसको गोली मार देगा। वह उसके भाई का गला काट देगा। इसके बाद उसकी कॉल कट गई।

पूरे मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता और परिवारवाले सोमवार दोपहर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराने और युवती को बरामद कराने की मांग की। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।इसकी जांच कराई जा रही है। इसमें जांच के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *