Badaun News : वर्दी को वर्दी की नहीं आई लॉज, जब रिटायर्ड दरोगा ने अपर पुलिस अधीक्षक को न्याया ना मिलने पर आत्महत्या करने की दी धमकी

बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट :  बदायूं : उत्तर प्रदेश की वर्दी पुलिस पर तो हमेशा दाग लगते रहे हैं ऐसा ही एक दाग थाना …

Read more

Badaun

बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट :  बदायूं : उत्तर प्रदेश की वर्दी पुलिस पर तो हमेशा दाग लगते रहे हैं ऐसा ही एक दाग थाना कोतवाली बिसौली पुलिस पर लगा है जब रिटायर्ड दरोगा की परिजनों द्वारा घर में बंद करके की गई मारपीट गाली गलौज अभद्र व्यवहार की रिपोर्ट लिखने से पुलिस ने इनकार कर दिया बल्कि पीड़ित दरोगा से आरोपियों द्वारा समझौता करने के लिए जब दबाव डाला जाने लगा तब पीड़ित दरोगा अपर पुलिस अधीक्षक देहात के कार्यालय में पहुंचा तथा न्याय के लिए अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गुहार में कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला.

 

 

तथा अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा पुलिस अधीक्षक द्वारा रिटायर्ड दरोगा द्वारा दी गई धमकी पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली बिसौली प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर थाना बिसौली पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली तथा पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है ।

 

थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम बाबेपुर निवासी रिटायर्ड दरोगा धर्मवीर सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक देहात को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह सिविल पुलिस में जनपद संभल के चंदौसी थाना कोतवाली में तैनाती के उपरांत वर्ष 2018 में सिविल पुलिस से रिटायर्ड हुआ है तथा वही अपना मकान बनाकर रह रहा है उसका पुश्तैनी मकान ग्राम वावेपुर में है प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता दो बड़े भाई थे एक की संताने हम तीन भाई हैं हम तीनों भाइयों के लिए लगभग 45 वर्ष पूर्व परिवार में हुए बंटवारे के चलते ग्राम में बनी कोठी के पूर्व की तरफ का हिस्सा हमारे हिस्से में आया तीनों भाइयों में कोई भी भाई गांव में नहीं रहता है सिर्फ बड़े भाई का बेटा शिव कुमार गांव में रहता है उसने 11 अप्रैल को फोन करके बताया की भानु प्रताप पुत्र श्याम पाल बृजभूषण ना मालूम आदि लोगों घर की पिछली दीवाल तोड़कर दरवाजा लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

 

 

 

 

मैं तत्काल अपनी पुश्तैनी घर पर पहुंच गया जहां उपरोक्त लोगों से मैंने ऐसा न करने को कहा तो उपरोक्त भानु प्रताप पुत्र श्याम पाल बृजभूषण पुत्र ना मालूम, गजेंद्र उर्फ टिल्लू पुत्र भानु प्रताप ,विनय कुमार पुत्र टिल्लू, शिवम ,प्रशांत पुत्रगण बृजभूषण निवासी ग्राम बाबेपुर थाना कोतवाली बिसौली ने मेरे घर में दिनदहाड़े शाम 4:00 के लगभग घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा मेरे साथ जमकर अभद्र व्यवहार किया तथा मैं जान बचाकर एक कमरे में घुस गया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे कमरे में बंद कर दिया मैं जैसे तैसे कमरा खोलकर घर से बाहर निकाल तथा छिपता छिपाता हुआ 12 अप्रैल को थाना कोतवाली बिसौली पहुंचा तथा प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई परंतु क्षेत्रीय दरोगा ने मुझ से आरोपियों द्वारा समझौता करने का दवाव बनाया गया.

 

 

 

तो मैंने इनकार कर दिया उपरोक्त पुलिस ने मेरी पीड़ा को समझना उचित नहीं समझा मेरी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की बल्कि प्रार्थना पत्र में आरोपित अभियुक्त का ही उन्होंने पक्ष लिया मैं कई बार आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने के लिए थाना कोतवाली बिसौली गया परंतु पुलिस ने मुझे न्याय नहीं दिया जिससे मैं परेशान होकर अपर पुलिस अधीक्षक देहात की शरण में न्याय लेने के लिए आया हूं रिटायर्ड दरोगा धर्मवीर सिंह ने पत्र में लिखा की मन करता है जान देकर आत्महत्या कर लूं अपर पुलिस अधीक्षक देहात में रिटायर्ड दरोगा धर्मवीर सिंह के प्रार्थना पत्र को तत्काल संज्ञान लेते हुए बिसौली प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि वह आरोपियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित को न्याय दिलाए जिस पर थाना बिसौली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 297 धारा 147 452 504 506 में अपराध नामजद पंजीकृत कर लिया ।

 

 

 

Oppo के इस गज़ब के स्मार्टफोन ने किया लड़कियों के दिलो पर राज, जानिए अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *