मुजरिया में ई-रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर ई-रिक्शा लूटा..
बदायूं। सोमवार को मुजरिया थाना क्षेत्र में चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसका ई-रिक्शा लूट लिया। उसके पांच सौ रुपये और मोबाइल भी लूटकर ले गए। युवक मुजरिया थाना क्षेत्र में उझानी रोड पर बेहोश पड़ा मिला था।
ई-रिक्शा चालक राहुल पुत्र खेमकरन कासगंज जिले में सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर का रहने वाला है। वह ई-रिक्शा चालक अपने परिवार का गुजारा कर रहा था।वह सोमवार सुबह ई-रिक्शा लेकर अपने घर से निकला था। युवक के मुताबिक, उसे सोरों कोतवाली क्षेत्र में दो लोग मिले।उन्होंने मुजरिया तक उसका ई-रिक्शा बुक किया था।
उससे कहा था कि वह उधर से बकरी लेकर आएंगे। वह उन्हें लेकर मुजरिया की ओर चला आया। रास्ते में उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया,जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद आरोपी उसका ई-रिक्शा, मोबाइल और पांच सौ रुपये लूटकर ले गए। युवक को मुजरिया थाना क्षेत्र में उझानी मार्ग पर बेहोशी की हालत में डालकर भाग गए।
बाद में लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई, जिससे पुलिस ने उसे कछला स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहीं युवक के परिवार वाले भी आ गए। होश में आने वह युवक को लेकर शाम के समय मुजरिया थाने पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। कुछ समय पहले मुजरिया चौराहे पर ही ई-रिक्शा लूटकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)