मतदाता पर्ची व वोटर गाइड का होगा घर-घर वितरण

मतदाता पर्ची व वोटर गाइड का होगा घर-घर वितरण बदायूँ।उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत…

मतदाता पर्ची व वोटर गाइड का होगा घर-घर वितरण

बदायूँ।उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत जनपद में मतदान दिवस 07 मई, 2024 को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के हेतु विधानसभा क्षेत्र 115 बदायूँ सम्मिलित लोकसभा क्षेत्र-23 बदायूँ एवं विधानसभा क्षेत्र 116 शेखूपुर सम्मिलित लोक सभा क्षेत्र-24 आंवला में 25 अप्रैल 2024 से बूथ लेविल ऑफिसर के माध्यम से प्रत्येक मतदाताओं के लिए मतदाता पर्ची तथा प्रत्येक परिवार के लिए एक वोटर गाइड व 23 जनवरी 2024 के बाद के नए मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्रों का वितरण घर-घर जाकर कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर व समस्त राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत प्रभावी नियंत्रण रखते हुए वितरण सुनिश्चित करायेंगे। वितरण की प्रतिदिन की सूचना मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वी०आर०सी०), तहसील बदायूँ पर प्राप्त करायेंगे ताकि सूचना ऑनलाइन गूगल शीट पर अपलोड की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *