बेखौफ दर्जन पर हमलावरों ने दूध लेने जा रहे वृद्ध को गांव में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बेखौफ दर्जन पर हमलावरों ने दूध लेने जा रहे वृद्ध को गांव में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

हमलावरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पहुंचकर जमकर किया उपद्रव..पत्थर बरसाकर आधा दर्जन लोगों को किया घायल

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को लिया हिरासत में

सहसवान।थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर ताहर खेड़ा में पूर्व रंजिश के चलते दूध लेने जा रहे एक वृद्ध को दूसरे पक्ष के लोगों ने ग्राम में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बचाव करने पहुंचे लोगों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल लोगों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सीय परीक्षण करते समय पहुंचे दूसरे पक्ष के बेखौफ हमलावरों ने मारपीट प्रारंभ कर दी दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई होने लगी।एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईटों से पथराब प्रारंभ कर दिया पत्थरबाजी को देखकर स्वास्थ्य कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया पथराब में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाl
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शाहपुर ताहरखेड़ा निवासी विकार पुत्र जाहिद दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं।ईद पर पूरा परिवार घर आया हुआ था।ग्राम के ही तुलन पुत्र जमील से उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी जिसके चलते तड़के सुबह 7:30 बजे के लगभग विकार ग्राम में ही दूध लेने जा रहे थे की तुल्लन पक्ष के लोगों ने विकार को दौड़कर लाठी डंडों से मारना पीटना प्रारंभ कर दिया मामले की जानकारी मिलने पर विकार पक्ष के लोग भी पहुंच गए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें विकार पक्ष के लोग थाना कोतवाली पहुंच गए।

पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जानकारी मिलने पर तुलल्लन पक्ष के लोग भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए तथा विकार पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने लगे दोनों पक्षों में कहां सुनी के उपरांत दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाने लगे पत्थरों की बरसात देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और वह जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे पथराब में आधा दर्जन से ज्यादा लोग दोनों पक्ष के घायल हो गए मामले की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और दौड़कर दोनों पक्ष के कई लोगों को हिरासत में ले लिया दोनों पक्षों की तरफ से हुए पथराव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शीशे एवं फर्नीचर भी टूट गया घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गईl
घटना में विकार पक्ष के मिठठन, इकरार, वाजिद, तथा तोलन पक्ष के सनू ,नवी आदि घायल हो गए दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया हैl
घटना में घायल हुए विकार ने बताया तुललन पक्ष के लोगों से उनकी रंजिश चली आ रही है काफी समय पूर्व विवाद हो गया था जिसे थाना कोतवाली में संभ्रांत लोगों की समक्ष फैसला हो गया था उसी रंजिश के चलते उपरोक्त तुललन परिवार के लोग उनकी घेराबंदी करते रहते हैंl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment