तालीम हासिल करने जा रहे बालक को बाइक सवार ने रौंदा….

तालीम हासिल करने जा रहे बालक को बाइक सवार ने रौंदा…. बालक गंभीर रूप से घायल…बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर हुआ फरार सहसवान। नगर के मोहल्ला नवादा में 8 …

Read more

तालीम हासिल करने जा रहे बालक को बाइक सवार ने रौंदा….

बालक गंभीर रूप से घायल…बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर हुआ फरार

सहसवान। नगर के मोहल्ला नवादा में 8 वर्षीय बालक मोहम्मद हुमेद तालीम हासिल करने के लिए डार्लिंग रोड होता हुआ मदरसा जा रहा था। की इसी बीच बिसौली बस स्टैंड की तरफ से तेजी से आ रहे बाइक सवार अदीब पुत्र फहीम निवासी मोहल्ला रुस्तम टोला बाइक संख्या डी एल7Sबीएक्स 4373 ने बालक को जबरदस्त टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा घटना के बाद बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गयाl

घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने बालक की स्थिति नाजुक देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।बाइक चालक के विरुद्ध बालक के चाचा नईम खान पुत्र खलील अहमद ने मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *