fbpx

साइबर ठगो ने नौकरी के नाम पर टेलीग्राम आईडी के माध्यम से दस लाख तिरेपन हजार रुपये ठगे

साइबर ठगो ने नौकरी के नाम पर टेलीग्राम आईडी के माध्यम से दस लाख तिरेपन हजार रुपये ठगे

साइबर थाने में अज्ञात ठगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।साइबर क्राइम थाने में नगर बदायूं के मोहल्ला रामनाथ कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का ऑफर टेलीग्राम एप पर छत के माध्यम से फॉरफेस कंपनी का एच आर बताते हुए घर बैठे पार्ट टाइम कार्य करने के टेलीग्राम आईडी तथा कस्टमर केयर के माध्यम से दस  लाख तिरेपन हजार रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर साइबर क्राइम की धाराओं में अपराध पंजीकृत करते हुए जांच प्रारंभ कर दी हैl

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अंकुर शर्मा पुत्र नरेश पाल शर्मा ने बताया की ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का ऑफर टेलीग्राम एप पर चैट के माध्यम से फरपेज कंपनी का एच आर बताते हुए संपर्क कर कहा गया कि आप घर बैंठे पार्ट टाइम कार्य करने के टेलीग्राम आईडी के माध्यम से आप नौकरी कर सकते हैं।

कंपनी ने कस्टमर केयर एवं एक अन्य टेलीग्राम आईडी के माध्यम से अलग-अलग उपलब्ध कराये गए खातों में लगभग दस लाख तिरेपन हजार रुपए जमा कर लिए परंतु उसके बावजूद भी प्रार्थी को नौकरी नहीं मिली बल्कि कंपनी ने अपने सभी संपर्क सूत्र बंद कर दिएl पीड़ित अंकुर शर्मा के प्रार्थना पत्र पर साइबर क्राइम थाने में अपराध संख्या 33 धारा 420,66डी में अपराध पंजीकृत करते हुए जांच प्रारंभ कर दी हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment