Punjab Police Promotion कुल 7226 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था और 6554 ने परीक्षा दी थी।
याचिका दाखिल करते हुए अंकुश शर्मा व अन्य ने बताया कि वे पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के तौर पर कार्यरत हैं और हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए सितंबर 2023 में आयोजित बीपीटी में हिस्सा लिया था। कुल 7226 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था और 6554 ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के दिन ही उत्तर कुंजी जारी की गई और इस पर आपत्ति मांगी गई। 523 लोगों ने इस पर आपत्ति दी थी और याचिकाकर्ताओं की आपत्ति को दरकिनार करते हुए चयन सूची जारी कर दी गई।
Punjab Police Promotion इसके खिलाफ याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट की शरण ली थी। सिंगल बेंच ने याचिकाओं को खारिज कर दिया था जिसके चलते खंडपीठ में याचिका दाखिल की गई थी। खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि चार प्रश्नों को लेकर आपत्ति पर विचार करते हुए सभी आवेदकों को इसके अंक दिए गए।
Punjab Police Promotion वहीं पंजाब में पुलिस भर्ती के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।
पंजाब पुलिस द्वारा डिस्ट्रिक्ट पुलिस और आर्म्ड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के कुल 1700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई। इस अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज पर जाकर अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में 4 अप्रैल 2024 तक सबमिट कर सकेंगे। बता दें कि पुलिस भर्ती में आवेदन के लिए यह प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू हो गई है।
ये भी देखें –पंजाब में जहरीली शराब से अब तक 21 की मौत,पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरूर पहुंचे
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com