fbpx

PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024:पंजाब पशुपालन, मत्स्यपालन और दुग्ध विकास विभाग में 300 पशुचिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, ऐसे करें आवदेन

नई दिल्ली। PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024  पंजाब में वेटेरिनरी ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। पंजाब राज्य सरकार के पशुपालन मत्स्यपालन और दुग्ध विकास विभाग के अंतर्गत पशुचिकित्सा अधिकारियों  की भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना पंजाब लोक सेवा आयोग(PPSC)  द्वारा हाल ही में जारी की गई है।

आयोग द्वारा 26 फरवरी 2024 को जारी संक्षिप्त सूचना के अनुसार कुल 300 पदों वाली पंजाब वेटेरिनरी ऑफिसर भर्ती PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार 1 मार्च 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन घोषित अंतिम तिथि 28 मार्च तक सबमिट कर सकेंगे।

punjab police के जवानों की वर्दी सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की 100 महिलाएं तैयार करेंगी

 

PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024 ऐसे करें आवेदन

च्च्ैब् द्वारा विज्ञापित पंजाब वेटेरिनरी ऑफिसर भर्ती PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024 के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट   पर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार इस फॉर्म के माध्यम से पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग.इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क और लागू छूट यदि लागू हो की जानकारी उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जारी होने वाली विस्तृत अधिसूचना से ले सकेंगे।

 

आधिकारिक वेबसाइट

 

PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024 कौन कर सकता है आवेदन

पंजाब वेटेरिनरी ऑफिसर भर्ती PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024  के लिए निर्धारित योग्यता मानदंड को लेकर जानकारी फिलहाल संक्षिप्त अधिसूचना में जारी नहीं की गई है लेकिन पूर्व में जारी भर्ती अधिसूचनाओं के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटेरिनरी साइंस एण्ड एनिमल हस्बैंड्री में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

साथ ही उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट.ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम तथा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पंजाब राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगीए अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती(PPSC Veterinary Officer Notification 2024) अधिसूचना देखें।

Leave a Comment