Last farewell to Shubhakaran युवा किसान शुभकरण सिंह के पार्थिव शरीर का आठ दिन बाद आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में किसान अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा सभी गांव वासियों व किसानों ने नम आंखों से शुभकरण को अंतिम विदाई दी।
Last farewell to Shubhakaran वहीं परिवार का रो.रो कर बुरा हाल था।
इस दौरान बीकेयू सिधुपुर और मजदूर किसान यूनियन के पंजाब प्रधान ने कहा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तो पंजाब सरकार ने केस दर्ज किया है लेकिन सरकार जल्द से जल्द वीडियो फुटेज को अच्छी तरह जांच कर दोषी के खिलाफ कारवाई करे। आने वाली 3 तारीख को शुभकरण की तिरामी होगी उसके बाद किसान यूनियनें अगला फैसला लेंगी। वहीं किसानों ने किसान प्रीतपाल वाले मामले में भी हरियाणा सरकार के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।
Last farewell to Shubhakaran पंजाब के किसान और समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी से डटे हुए हैं।
इसी दौरान 21 फरवरी को शुभकरण की मौत हो गई थी। इसके बाद शुभकरण के परिवार वालों ने पंजाब सरकार के सामने मांग रखी थी कि जब तक भगवंत मान सरकार शुभकरण के हत्यारों को सजा नहीं देगी तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। हालांकि अब पंजाब पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद किसानों ने शुभकरण सिंह के शव का आज अंतिम संस्कार किया। युवा किसान के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए।
punjab police के जवानों की वर्दी सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की 100 महिलाएं तैयार करेंगी
Last farewell to Shubhakaran पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया
शुभकरण की बहन को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल नौकरी की नौकरी के साथ परिवार को 1 करोड़ देने का फैसला किया है।
आज एसकेएम की मीटिंग होगी जिसमें आगे की रणनिती तय की जाएगी उसपर पुलिस की भी पेनी नजर बनी रहेगी ताकि जिन बॉर्डर्स को खोला गया था सिंधू टिकरी और गाजीपुर किसानों की मीटिंग के बाद पुलिस की मुस्तैदी में भी असर पड़ेगा। बॉर्डर फिर सील होने की भी स्थिति बन सकती है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com