अखिल भारतीय वैश्य एकता महिला कुटुम्ब बदायूं द्धारा भागीरथी गंगा घाट पर भव्य आरती का आयोजन

अखिल भारतीय वैश्य एकता महिला कुटुम्ब बदायूं द्धारा भागीरथी गंगा घाट पर भव्य आरती का आयोजन

सांसद एवं नगर विधायक मौजूद रहे

बदायूं।अखिल भारतीय वैश्य एकता महिला कुटुम्ब बदायूं के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भागीरथी गंगा घाट पर गंगा आरती का भब्य आयोजन किया गया। संस्था की संस्थापक डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारी वैश्य समाज की महिलाएं  गंगा आरती का आयोजन करती हैं।जिसमें हम  सर्वसमाज की  प्रतिष्ठित बहनों को  आमंत्रित करते हैं व उन्हें सम्मानित भी करते है।प्रतिवर्ष गंगा आरती में ब्रह्म भोज की व्यवस्था डॉ.सुनीति गुप्ता नर्सिंग होम एवं डॉ. बी.आर गुप्ता नर्सिंग होम की रहती है।

बस की व्यवस्था टिथोनस स्कूल की डायरेक्टर मधु अग्रवाल की जाती है।बस राष्ट्रीय पर्व से सुशोभित होकर आवास विकास से देशभक्ति रंगारंग गीत एवं नृत्य के साथ चली।अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुम्ब बदायूं की सभी सखियां एवं प्रांगण तिरंगे के रंगों में रंगे दिखाई देते हैं।अध्यक्ष डॉ ममता नौगरैया ने बताया गंगा आरती का भव्य रूप मन को आनंदित तो करता ही है हमें हमारी परंपराओं से भी जोड़ता है। महामंत्री एकता गुप्ता व कोषाध्यक्ष कंचन गुप्ता व नेहा शरद गुप्ता ने बताया कि गंगा आरती महाआनंद प्रदान करने वाली होती है। संस्था की गंगा आरती प्रभारी मेघा अग्रवाल  व हरि अग्रवाल ने व्यवस्थित रूप से मंच सुसज्जित किया।गंगा आरती में सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य , उझानी चेयरमैन पूनम अग्रवाल , डॉ गुप्ता,रमा गुप्ता, डॉ सुनीति गुप्ता,डॉ पारुल गुप्ता की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में दीप्ति दीपांक रस्तोगी, गीता गुप्ता,आभा गुप्ता, पूनम रस्तोगी, शैफाली गुप्ता , संगीता माहेश्वरी,डॉ शुभ्रा माहेश्वरी आदि की सक्रिय भागीदारी रही।डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने  गंगा मां को समर्पित दिल को छू लेने वाली अभिनय शैली को अपनाया।देशभक्ति गीत में रोजी रस्तोगी व शैफाली  गुप्ता ने प्रतिभाग किया। गंगा मां पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।भजन प्रस्तुति में मधुरिमा रस्तोगी, दीप्ति दीपांक रस्तोगी, सलोनी वैश्य, एकता गुप्ता,रोजी रस्तोगी,रीटा ,आभा गुप्ता आदि रहीं।

नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेश चंद्र नौगरैया, समाजसेवी  व अखिल भारतीय वैश्य एकता महिला कुटुम्ब बदायूं की नींव रखने वाले के. बी गुप्ता ,डॉ सुरेश गुप्ता,हरि अग्रवाल, एडवोकेट अरविंद गुप्ता, प्रतीश गुप्ता, डॉ शरद गुप्ता,सुनील गुप्ता आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

संचालन व संयोजन डॉ प्रतिभा गुप्ता का रहा। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षा डॉ ममता नौगरैया ने सभी का आभार व्यक्त किया।संगीतबद्ध रुप  में प्रसिद्ध कछला गंगा आरती  का आनंद लिया गया व आराधना की गई। ब्रह्मभोज व प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment