बेटी के अपहरण का विरोध कर रहे पिता की गोली मारकर कर दी हत्या
हत्या के मामले में तीन सगे भाईयों के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध
दातागंज।घर में घुसकर बेटी का अपहरण कर रहे दबंग का विरोध करने पर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव सादुल्लागंज में सोमवार रात करीब आठ बजे की है। खेती बाड़ी करने वाले 40 वर्षीय सुधीर कुमार सिंह की अपने घर में चारपाई पर रजाई ओढ़कर लेटे हुए थे। इसी दौरान पड़ोस का दबंग नन्हे उर्फ सोमेंद्र उनके घर में घुस आया। उस वक्त उनकी इकलौती 16 वर्षीय बेटी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। आरोपी सीधे उसके कमरे में घुस गया और उसको हाथ पकड़कर ले जाने लगा। बेटी की चीख-पुकार सुनकर सुधीर ने उसे बचाने की कोशिश की। इस पर आरोपी नन्हे ने अपने भाई अंतू उर्फ गजेंद्र और सतेंद्र को आवाज दी जो दरवाजे पर खड़े थे। दोनों अंदर घुसे तो सुधार कमजोर पड़ गए। तभी नन्हे ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से सुधीर के गिरते ही तीनों आरोपी भाग निकले। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने बड़े भाई राजीव की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।सोमवार रात ही नन्हे उर्फ सोमेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगा दी गई है।