Punjab Bollywood News : पंजाबी रीती रिवाज के अनुसार होगी Parineeti और Raghav की शादी

Punjab Bollywood News : हाल ही में बॉलीवुड से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी …

Read more

Bollywood

Punjab Bollywood News : हाल ही में बॉलीवुड से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा आज 24 सितंबर 2023 को विवाह के बंधन के बंध जाएंगे. फिल्मी और राजनीति जगत में परिणीति-राघव की शादी खूब चर्चा में बनी हुई है.हालंकि उदयपुर के शानदार लीला पैलेस में परिणीति-राघव रॉयल शादी होगी.

इतना परिणीति और राघव दोनों पंजाबी हैं और इस कारण इनकी शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी. जानते हैं कैसे होती है पंजाबी शादियां. इसमें क्या-क्या रीति-रिवाज और रस्में होते हैं. साथ ही जानते हैं इन रस्मों का क्या अर्थ और महत्व. विवाह चाहे किसी भी धर्म में क्यों न हो, इसमें रीति-रिवाजों का खास महत्व होता है. क्योंकि विवाह के बाद भले ही दो लोग नए जीवन की शुरुआत करते हैं. लेकिन यह दो कुल या दो परिवारों को भी एक नए रिश्ते में बांधता है. Punjab Bollywood News

Bollywood

आपको बताते चले कि इसलिए शादी तय होने से लेकर विदाई तक और उसके बाद भी कई तरह की रस्में हर धर्म में निभाई जाती है. रीति-रिवाजों के माध्यम से दंपती और परिवार वाले धीरे-धीरे करीब आते हैं, जिससे रिश्ता मजबूत होता है. विवाह के दौरान हाने वाले ये रीति-रिवाज एक सीढ़ी की तरह होते हैं, जिसमें स्टेप बाय स्टेप चढ़कर दो अंजान लोग विवाह तक पहुंचते हैं और सात जन्मों के लिए एक हो जाते हैं. Punjab Bollywood News

आपको बतादें कि यही कारण है कि विवाह में होने वाले हर रस्म का विशेष महत्व होता है. बात करें पंजाबी शादी की तो, जानते हैं रोका से लेकर चूड़ा सेरेमनी और डोली तक की रस्मों का महत्व.उदयपुर जाने से पहले दिल्ली के गुरुद्वारे में अरदास के साथ राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू हुई थी. पंजाबी और सिख धर्म में अरदास के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *