fbpx

Mahant Balaknath:महंत बालकनाथ बन सकते है राजस्थान के CM सीएम योगी और बालकनाथ में क्या हैं समानताएं जानिए !

Table of Contents

Mahant Balaknath  बन सकते है राजस्थान के CM सीएम योगी और बालकनाथ में क्या हैं समानताएं जानिए

Mahant Balaknath नई दिल्ली। भाजपा की तरफ से राजस्थान का सीएम किसे बनाया जाएगा इसे लेकर मंथन जारी है। सीएम के लिए कई नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं। इन नामों में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है बाबा बालकनाथ का। बालकनाथ राजस्थान चुनाव में भाजपा का चर्चित चेहरा रहा है। अब इसे लेकर लोग कह रहे हैं कि उन्हें ही सीएम बनाया जा सकता है। इस बीच उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया है जिससे कयासों को और हवा मिली है।

 

Mahant Balaknath ने दिया जवाब अरे भाई कुछ नहीं

वहीं सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरीऔर राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल महंत बालकनाथ की मुलाकात हुई। दोनों संसद परिसर में हल्का.फुल्का पल साझा करते नजर आए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि महंत बालकनाथ सदन से बाहर निकल रहे हैं और तभी वहीं पर मौजूद अधीर रंजन चौधरी महंत बालकनाथ की ओर इशारा करते हुए कहते हैं   नया सीएम बन रहे हैं

इसपर एक मीडियाकर्मी महंत बालकनाथ से पूछता है श्श्सर राजस्थान के नए सीएम बनते ही पहला काम क्या करेंगे इस पर महंत बालकनाथ मुस्कुराते हुए कहते हैं श्श्अरे भाई कुछ नहीं।

 

 

Mahant Balaknath जीतने वाले सांसदं को देना होगा इस्तीफा

Mahant Balaknath
Mahant Balaknath

महंथ बालकनाथ ने कहा श्श्हम सेवा के लिये तैयार हैं और सनातन ही मेरा जीवन है। बता दें कि सांसद महंत बालकनाथ को बीजेपी ने राजस्थान में तिजारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने कहा है कि जिस सांसद ने राजस्थान में विधानसभा का चुनाव लड़ा है वो अब विधायक ही रहेंगे उन्हें सांसदी से इस्तीफा देना होगा।

नियम की बात करें तो विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों को अगले 14 दिनों में विधानसभा और संसद सदस्यता में से एक का चुनाव करना होगा नहीं तो ये नेता अपनी संसद सदस्यता खो देंगे। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने अपने सात सांसदों को टिकट दिया था इनमें से चार ने चुनाव जीत लिया है।

 

 

सीएम योगी आदित्यनाथ और Mahant Balaknath में क्या हैं समानताएं जो बनाए जा सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री

जयपुर राजस्थान में विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं। बीजेपी ने इन चुनावों में कांग्रेस को जबरदस्त मात दी है। जहां कांग्रेस रिवाज बदलने की बात कह रही थी वहीं बीजेपी ने राज ही बदल दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि नए सीएम के शपथ लेने तक वह कामकाज संभालेंगे। अब प्रदेश की जनता को नए सीएम का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी आलाकमान ने सीएम का नाम तय भी कर लिया है। हालांकि अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है।

इस बीच चर्चाओं के बाजार गर्म हैं कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश वाला दांव राजस्थान में भी खेल सकती है। माना जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान के सीएम के लिए महंत बालकनाथ के नाम का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो महंत बालकनाथ प्रदेश के 26वें सीएम बन जाएंगे। बता दें कि उनके समर्थक और बीजेपी के कार्यकर्ता बालकनाथ को राजस्थान का योगी भी कहते हैं और इन दोनों नेताओं के बीच में काफी समानताएं भी हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दोनों नेताओं के बीच में क्या समानताएं हैं

 

 

 

दोनों नेता रह चुके हैं लोकसभा सांसद Mahant Balaknath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं। वहीं महंत बालकनाथ अभी अलवर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद भी हैं। बता दें कि योगी आदित्यनाथ साल 1998 से 2017 तक लोकसभा सांसद रहे हैं। वहीं महंत बालकनाथ साल 2019 से अलवर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। इसके अलावा दोनों संतों के गुरु भी लोकसभा सांसद रह चुके हैं। सीएम योगी के गुरु महंत अवैधनाथ साल 1970 में और इसके बाद 1989 से 1996 तक गोरखपुर से सांसद रहे थे। इसके साथ ही बालकनाथ के गुरु महंत चांदनाथ भी 2014 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।

 

 

दोनों ही नाथ पंथ से जुड़े और मठों के पीठाधीश्वर Mahant Balaknath

इसके अलावा इन दोनों संतों के बीच नाथ पंथ की भी समानता है। दोनों ही नेता नाथ संप्रदाय से आते हैं। इसके साथ ही दोनों संत अपने.अपने मठों के प्रमुख भी हैं। जहां योगी आदित्यनाथ को 12 सितंबर 2014 को गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त अवैद्यनाथ के निधन के बाद इन्हें यहां का महंत बनाया गया।

2 दिन बाद इन्हें नाथ पंथ के पारंपरिक अनुष्ठान के अनुसार मंदिर का पीठाधीश्वर बनाया गया। वहीं महंत चांदनाथ ने 29 जुलाई 2016 को बालकनाथ को उनके उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया था। इस समारोह खुद में योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे। महंत चांदनाथ का निधन 17 सितंबर 2018 को हुआ था। इसके बाद से ही बालकनाथ बाबा मस्तनाथ मठ के पीठाधीश्वर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

 

 

सीएम योगी औरMahant Balaknath में क्या हैं समानताएं

Mahant Balaknath
Mahant Balaknath

इसके अलावा अलवर की तिजारा सीट से विधायक चुने गए महंत बालकनाथ बाबा मस्तनाथ मठ से जनप्रतिनिधि बनने वाले तीसरे महंत हैं। बालकनाथ से पहले बाबा मस्तनाथ मठ के महंत श्रयोनाथ विधायक रहे चुके हैं और बाबा बालकनाथ के गुरु महंत चांदनाथ ने 2004 के उपचुनाव में जीतकर विधायक बने तह और वह 2014 में लवर से सांसद भी रहे थे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी गोरखनाथ मंदिर से राजनीति में आने वाले तीसरे पीठाधीश्वर हैं। सीएम योगी से पहले महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैधनाथ गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे चुके थे।

 

Samarindialower

Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स

Nissan Magnite SUV

OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें

OnePlus 12

 

TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स

New Tata Sumo

Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत

Hero Karizma ZMR

 

Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच

Samsung Galaxy A05

 

Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स

Hero Splendor Electric

Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स

Mahindra Thar 5 Door

 

Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स

Vivo

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Leave a Comment