साहब सिपाही से बचा लो तीन दिन से परिजनों पर कर रहा अत्याचार,
पीडि़त ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्यवाई किए जाने की मांग की।
बदायूं। थाना उसावां पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। उसावां क्षेत्र के हरौड़ा पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही पर किसान को फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी देकर उससे 20 हजार रुपये जबरन वसूल का आरोप लगा है। सिपाही की इस करतूत से विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। पीडि़त ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सिपाही पर कार्रवाई की मांग की है।
थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव जालिमनगला निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामचरन ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके खिलाफ थाना उसावां क्षेत्र के गांव सांड़ी निवासी भगवानदास पुत्र गंगादीन ने उसके खिलाफ पैमाइश में अधिक खेत जोतने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। जिस पर उसावां की पुलिस चौकी हरौड़ा पर तैनात सिपाही राघव कुमार सोमवार को उसे घर से पकडक़र थाने ले गया और बंद कर दिया।
ओमप्रकाश का आरोप है। कि सिपाही राघव कुमार ने रात भर उसे थाने में बंद रखा और फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी दी।
जिससे वह डर गया। पीडि़त का कहना है कि सिपाही राघव कुमार ने उसे थाने से छोडऩे के बदले 20 हजार रुपये मांगे। साथ ही कहा कि अगर उसने 20 हजार रुपये नहीं दिए तो गंभीर मुकदमें में उसे जेल भेज दूंगा। अगले दिन उसने रुपये उधार लेकर अपनी पत्नी को सिपाही के पास भेजा। रकम लेने के बाद सिपाही ने उसे थाने से छोड़ा। साथ ही सिपाही ने पीडि़त की जेब में रखे सात सौ रुपये भी जबरन छीन लिए। पीडि़त ने एसएसपी से आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार सिपाही का पिछले महीने डायल 112 पर तबादला हो गया लेकिन किस मजबूरी के चलते थानाध्यक्ष ने उसे रिलीव नहीं किया।यहां बता दे कि थाना उसावां की चौकी हड़ौरा जंगल मे बनी हुई है इसीलिए अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नहीं रहता है और चौकी पर तैनात सिपाही उल्टे सीधे कामों में लगे रहते है। अब देखना यह है। कि एसएसपी इस प्रकरण पर क्या कार्यवाई करते है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com