विवादास्पद लेखपाल शशिकांत शर्मा से बड़ौली सागरपुर ग्राम का चार्ज छीना, वही 17 लेखपाल इधर-उधर स्थानांतरित,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। तहसील में कार्यरत समूह गा के कार्मिक भूलेख विभाग के एक विवादास्पद लेखपाल सहित 17 लेखपालों के कार्य क्षेत्रों में परिवर्तन किया गया है। नगर के क्षेत्र कस्बा भक्ता नगला पर तैनात लेखपाल सत्यपाल सिंह के स्थान पर पुष्पेंद्र सिंह तथा कस्बा हमुपुर चमरपुरा लेखपाल विनोद कुमार को दायित्व सौंपा गया है। जबकि कोठा क्षेत्र पर तैनात विवादास्पद लेखपाल शशीकांत शर्मा को अतिरिक्त तैनाती के रूप में मिले ग्राम बढौली सागरपुर से चार्ज छीनकर नदीम अहमद लेखपाल को (बढौली सागरपुर) क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजस्व कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शासन के निर्देश पर समूह का के कार्मिक का 3 वर्ष के उपरांत पटल क्षेत्र परिवर्तन तथा लेखपाल की तैनाती मूल निवास विकास खंड कार्यालय क्षेत्र से तत्काल हटाए के निर्देश पर लेखपाल रामपाल को वर्तमान तैनाती स्थल के खिरखवारी मानपुरपुख्ता से स्थानांतरित करते हुए क्षेत्र (मोहम्मदपूर कुड़ई) क्षेत्र के अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में(बस्तोई सीकरी) ग्राम (अंबियापुर) पुष्पेंद्र सिंह लेखपाल को क्षेत्र नगला बरन से नवीन तैनाती (कस्बा भक्ता नगला) तथा अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में
(मालपुर ततैरा मुस्तकहम) तथा (दुर्गापुर जरीफनगर) लेखपाल हरीश कुमार वर्तमान तैनाती स्थल मलसई यूसुफपुर मुस्तहकम से नवीन तैनाती स्थल के रूप में (नगला बरन) तथा अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में (टोटपुर करसरी) लेखपाल लाल बहादुर वर्तमान तैनाती सेमरा बनवीरपुर से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती स्थल (घूरनपुर) अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में ग्राम (बहबलपुर) लेखपाल विनोद कुमार वर्तमान तैनाती कौलहाई से हटाकर नवीन तैनाती (कस्बा हुमूपुर चमनपुरा) अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में (करियावेन व बागवाला) लेखपाल आदित्य कुमार वर्तमान तैनाती सिरकी दम्मु से नवीन तैनाती ग्राम (दियोरा शेखपुर) के अतिरिक्त ग्राम( मलसईे यूसुफपुर मुस्तहकम)
लेखपाल धर्मपाल सिंह वर्तमान तैनाती ग्राम हरदत्तपूर से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती ग्राम (सिरकी दम्मू)
अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में ग्राम (दरियापुर) लेखपाल पुष्पेंद्र यादव को वर्तमान तैनाती ग्राम डकारा पुख्ता से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती स्थल ग्राम( दरियापुर) अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में ग्राम (आनंदीपुर) मनोज कुमार यादव वर्तमान तैनाती ग्राम घूरन पुर से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती स्थल ग्राम( खिरखवारी मानपुर पुख्ता) अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में इन्हें कोई ग्राम नहीं दिया गया।
लेखपाल मनोहर सिंह वर्तमान तैनाती ग्राम मोहम्मदपुर कूड़ई से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती स्थल ग्राम( हरदत्तपूर) अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में ग्राम (अमनपुर) सत्यपाल सिंह यादव लेखपाल वर्तमान तैनाती स्थल ग्राम कस्बा भक्ता नगला से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती स्थल ग्राम (कोल्हाई) अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में ग्राम (खंदक/सगराय) लेखपाल प्रेम सिंह को वर्तमान तैनाती स्थल करियाबैंन से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती स्थल ग्राम (डकारा पुख्ता) अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में ग्राम (खिरखवारी मानपुर खाम)
कस्बा भक्ता नगला पुष्पेंद्र यादव कस्बा हमुपुर चमरपुरा का कार्यभार विनोद कुमार को सौंपा गया।
लेखपाल नदीम अहमद वर्तमान तैनाती स्थल ग्राम बहबलपुर से नवीन तैनाती स्थल ग्राम (नाधा) अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में ग्राम (बढोली सागरपुर) लेखपाल अंकित बाबू सक्सेना वर्तमान तैनाती स्थल ग्राम दीनापुर से नवीन तैनाती स्थल ग्राम (आनंदीपुर) विवादास्पद लेखपालों में चर्चित लेखपाल शशीकांत शर्मा की वर्तमान तैनाती स्थल ग्राम कोठा नवीन तैनाती स्थल के रूप में पुना ग्राम (कोठा) पर ही तैनात करते हुए अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में दिए गए। ग्राम बढोली सागरपुर छीन लिया गया।
सरकारी रिजल्ट देखने के लिए इस लाईन पर क्लिक करे।
लेखपाल वेदप्रकाश भास्कर वर्तमान तैनाती स्थल आनंदीपुर से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती स्थल ग्राम (जरारा) लेखपाल हेमंत कुमार वर्तमान तैनाती स्थल ग्राम जरारा से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती स्थल के रूप में (सेमरा बनवीर पुर) अतिरिक्त क्षेत्र के रूप में ग्राम( नर्सेना) लेखपाल सुशील कुमार शर्मा को वर्तमान तैनाती स्थल भीकमपुर टप्पा जामनी से स्थानांतरित करते हुए (राजस्व कार्यालय) से संबद्ध किया गया हैI
तहसीलदार शर्मानंद ने स्थानांतरित किए गए लेखपालों को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। तथा आदेशों का पालन न करने पर वेतन आहरण पर रोक लगा दी जाएगी।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com