fbpx

फर्जी चिटफंड कंपनी के सहारे दर्जनों लोगों का पैसा ठगने वाले पिता-पुत्र के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज।

फर्जी चिटफंड कंपनी के सहारे दर्जनों लोगों का पैसा ठगने वाले पिता-पुत्र के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी पिता पुत्र पर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने फर्जी चिटफंड कंपनी के सहारे धोखाधड़ी करके पैसे का गबन करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी श्री राम पुत्र दीनानाथ ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत करते हुए अवगत कराया कि मोहल्ले के ही निवासी सुरेंद्र पुत्र सूबेदार सूबेदार पुत्र झंडू ने जे एम जी निधि लिमिटेड प्राइवेट कंपनी खोल रखी थी।तथा लोगों को एफडी के नाम पर पैसे दोगुने करने का झांसा देकर ग्राहकों से पैसे ठग रहे थे। उपरोक्त पिता-पुत्र अपने मोहल्ले के ही दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार किया है।फर्जी चिटफंड कंपनी

सरकारी योजना की सूची

पीड़ित ने ठगों व फर्जी चिटफंड कंपनी की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी।

उपरोक्त ने पैसे जमा कराने के बाद समय अवधि के काफी समय बाद भी पैसों का भुगतान न होने पर जब लोगों ने उपरोक्त सुरेंद्र सूबेदार से जब पैसे वापस करने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौज एवं मारपीट करना प्रारंभ कर दी

श्रीराम ने मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर

थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी चिटफंड कंपनी चलाकर गरीबों का पैसा डकारने वाले सुरेंद्र पुत्र सूबेदार सूबेदार पुत्र झंडू पिता पुत्र के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध संख्या 290 वर्ष 2023 धारा 420/ 504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर विवेचना प्रारंभ कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह कर रहे हैं।फर्जी चिटफंड कंपनी

सचिवालय

Leave a Comment