नगरपालिका अधिकारियों की लापरवाही से भर-भराकर गिरे स्ट्रीट लाईट पोल- यातायात बाधित, जनता में आक्रोश
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर के मोहल्ला अकबराबाद में पालिका अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया जब जीवन सिंह अवस्था में खड़े 3 विधुत पोल भरभरा कर मामूली हवा के झोंके से एक-एक कर जमीन पर आ गिरे। विधुत पोल गिरते ही राहगीरों तथा मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया लोग किसी अनहोनी की आशंका से इधर-उधर भागने लगे समाचार लिखे जाने तक उपरोक्त तीनों पोलो से जहां आवागमन बाधित हो रहा है। वही मोहल्लेवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात रहे नगर के मोहल्ला अकबराबाद में
विधुत आपूर्ति व्यवस्था अंडरग्राउंड होने के चलते नगरपालिका परिषद द्धारा स्ट्रीट लाइट के वास्ते मोहल्ले में जर्जर अवस्था में खड़े विधुत पोलों की मोहल्ले वासियों द्धारा दर्जनों बार शिकायत करने के बावजूद भी नगरपालिका के अधिकारियों ने जर्जर व्यवस्था में खड़े विधुत पोलों को हटाना उचित नहीं समझाI
बदायूं मेरठ राजमार्ग चौराहे से अकबराबाद अंदर होकर हरदत्तपुर जाने वाले मार्ग पर दो दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट लाइट के पोल जर्जर अवस्था में खड़े हैं जो शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के लगभग हवा के मामूली झोंके से भरभरा कर उस समय गिर पड़े जब सैकड़ों की तादाद में लोगों का आवागमन हो रहा था।
गनीमत रही कि कोई भी युवक हादसे का शिकार नहीं हुआ भर-भराकर गिरे विधुत पोलों की आवाज सुनकर जहां राहगीर ठहर गए।
वही घरों में रह रहे परिजन भी दहशत के साए में आ गए मोहल्लेवासी किसी बड़ी हादसे की आशंका का आकलन करने लगे परंतु जब लोगों को वास्तविकता पता चली तब लोग घरों से निकले परंतु सड़क पर गिरे हुए तीन स्थानों पर अलग-अलग पोलो से आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया जो समाचार लिखने तक जारी था। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सहित स्टाफ को दे दी है।
परंतु किसी भी अधिकारी एवं स्टाफ कर्मचारी ने मुख्य मार्ग पर बाधित आवागमन को सुचारू कराए जाने की जहमत नहीं उठाई जिससे मोहल्ले वासियों में आक्रोश की भावना पनप रही हैI मोहल्लेवासियों का कहना है। कि अगर शीघ्र ही नगरपालिका के अधिकारियों अधीनस्थ होने तत्काल बाधित आवागमन प्रारंभ नहीं कराया तो मोहल्लेवासी पालिका अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com